IND vs ENG: एक-दो नहीं, पूरे 33 मैच से अजेय…. भारत ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, हिल गए अंग्रेज
पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में इंग्लैंड की टीम ने भारत को चौथी पारी में 192 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने अपने घर में 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने अजेय रिकॉर्ड को बरकरार रखा है।भारतीय टीम ने अपने घर में 33वीं बार चौथी पारी में 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। इन 33 मैचों में से टीम इंडिया ने 30वीं बार जीत दर्ज की है। सिर्फ 3 ही ऐसे मौके रहे जब टीम इंडिया 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को ड्रॉ कराया है। ऐसे में भारतीय टीम का इस मामले में रिकॉर्ड अजेय है, क्योंकि उसे 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक भी बार हार नहीं मिली है।
टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को अपने घर में आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 200 से कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिली थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर 2013 में खेला गया था। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से धूल चटाई थी।
रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहली पारी में इंग्लैंड ने जो रूट की शतकीय पारी से 353 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी 307 रन पर सिमट गई। इस तरह इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त मिली, लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम की बल्लेबाजी बहुत की खराब रही और वह सिर्फ 145 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने मैच में जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।