IND vs ENG: जो रूट के विकेट पर माइकल वॉन का हाय तौबा, DRS पर छाती पीटने लगे

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन जो रूट के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 122 रनों की नाबाद पारी खेलने जो रूट दूसरी पारी में सिर्फ 11 रन ही बना सके। जो रूट को टीम इंडिया स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। जो रूट के विकेट पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी ट्वीट कर अपनी नाराजगी जताई है।

माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह टेक्नोलॉजी चौंकाने वाला लग रहा है.. आधी से ज्यादा गेंद लेग स्टंप के बाहर थी फिर भी वह ट्रैकर में लाल हो गई !!!!!! हॉकआई के लिए यह सीरीज औसत चल रही है… और यह इंग्लैंड के बेस्ट प्लेयर रूट के लिए भारी पड़ा।’ हालांकि इसके बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया।

दरअसल 16वें ओवर की आखिरी गेंद पर जो रूट के खिलाफ अश्विन ने एलबीडबल्यू की जोरदार अपील की थी। अश्विन की इस अपील पर अंपायर ने सहमति नहीं जताई। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस का सहारा लिया, जो कि जो रूट के खिलाफ गया और अंपायर को आउट के लिए उंगली उठानी पड़ गई। DRS के इस फैसले पर जो रूट बुरी तरह से झल्ला गए और ड्रेसिंग रूम में भी अपना गुस्सा निकाला। इस तरह जो रूट के रूप में इंग्लैंड को तीसरा झटका।

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन का स्कोर खड़ा किया था। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने पहली पारी में दमदार शतकीय पारी खेली थी। इसके जवाब में टीम इंडिया की पहली पारी में 307 रनों पर सिमट गई थी, जिसके कारण मेहमान टीम को 46 रनों की दमदार बढ़त हासिल हुई थी। हालांकि दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों ने पलटवार करते हुए इंग्लैंड के बैजबॉल पर पूरी तरह से लगाम कसे रखा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *