IND vs ENG: पुजारा कभी भी ले सकते हैं जगह! रवि शास्त्री ने खराब फॉर्म के लिए शुभमन गिल को चेताया
सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के नाबाद 179 रन की मदद से भारत ने शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक छह विकेट गंवाकर 336 रन बना लिये। एक ओर जहां जायसवाल भारत की पारी को संभालते हुए नजर आए वहीं दूसरी ओर शुभमन गिल फिर से फॉर्म के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। गिल केवल 34 रन ही बना सके। पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि गिल को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि चेतेश्वर पुजारा कभी भी उनकी जगह ले सकते हैं।
शुभमन गिल को रास नहीं आ रहा तीसरा नंबर
गिल के बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं। वह जबसे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे हैं तब से एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं। हैदराबाद टेस्ट में भी वह कुछ खास नहीं कर सके वहीं विशाखापत्तनम टेस्ट की पहली पारी में भी उन्होंने 34 ही रन बनाए। वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया के तीसरे नंबर के दावेदार चेतेश्वर पुजारा रणजी ट्रॉफी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। पुजारा का प्रदर्शन गिल के लिए चेतावनी है।
शास्त्री ने गिल को दी चेतावनी
पहले दिन कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री ने कहा, ‘यह भारतीय टीम युवा है। इन युवा खिलाड़ियों को खुद को साबित करना होगा। इनको नहीं भूलना चाहिए कि पुजारा इंतजार कर रहे हैं। वह रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं और हमेशा टीम इंडिया की रडार में है।’ शुभमन गिल सातवीं बार एंडरसन का शिकार बने। शास्त्री ने कहा, ‘टेस्ट मैच में आपको क्रीज पर जमे रहने की जरूरत होती है। ऐसा नहीं होता है तो आप परेशानी में पड़ जाएंगे। एंडरसन की गेंदो का सामना करना आसान नहीं है।’
चेतेश्वर पुजारा पहले भी टीम से बाहर होकर वापसी कर चुके हैं। पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बाद से टीम के लिए कोई टेस्ट नहीं खेला है। उन्होंने वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ा है। वह घरेलू क्रिकेट में खुद को साबित कर रहे हैं। पुजारा किसी भी समय गिल की जगह ले सकते हैं।