IND vs ENG: टीम इंडिया इस खिलाड़ी को देगी ‘सजा’, कई मौके गंवाने पर एक्शन, फौजी का बेटा करेगा डेब्यू!
कुछ दिनों के आराम के बाद टीम इंडिया फिर से मुकाबले की तैयारियों में जुट गई है. राजकोट में 15 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच शुरू होगा और इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लानिंग शुरू हो गई है. इस प्लानिंग का सबसे अहम हिस्सा प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े फैसलों से जुड़ा है. इसमें से एक फैसला ऐसी पोजिशन को लेकर है, जिस पर पिछले एक साल से कोई भी अपनी जगह नहीं बना पाया है और अब एक नये खिलाड़ी को आजमाने की योजना है. ये पोजिशन है विकेटकीपिंग, जहां एक भारतीय फौजी का बेटा अपना दम दिखाने को तैयार है.
हैदराबाद और विशाखापट्टनम में खेले गए शुरुआती दो टेस्ट मैचों में भारतीय टीम के ज्यादातर बल्लेबाज औसत नजर आए. इनमें से ही एक खिलाड़ी केएस भरत भी हैं, जो सीरीज शुरू होने से पहले ही नजरों में थे. ऋषभ पंत और ईशान किशन की गैरहाजिरी में टीम इंडिया ने फिर से केएस भरत को ये जिम्मेदारी दी लेकिन दो टेस्ट मैचों के बाद दोनों ही मोर्चों पर टीम इंडिया उनके प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं दिख रही है.
भरत की नाकामियों से परेशान टीम इंडिया
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, टीम मैनेजमेंट अगले टेस्ट मैच में जुरैल को मौका देने के मूड में दिख रहा है. BCCI के अधिकारियों की मानें तो भरत अभी तक के अपने प्रदर्शन से कोई खास असर नहीं छोड़ पाएं हैं. उनके बल्ले से उस तरह रन नहीं निकल रहे, जैसी टीम की जरूरत और उम्मीदें रहीं हैं. उस पर भी उनकी कीपिंग भी कोई खास प्रभावी नहीं रही है, जिसने ज्यादा निराश किया है. ऐसे में 15 फरवरी को ध्रुव जुरैल पहली बार टीम इंडिया की टेस्ट कैप हासिल करते हुए दिख सकते हैं.