IND vs ENG: ‘तीसर टेस्ट से केएस भरत को…’ विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर संजय मांजरेकर ने दिया बड़ा बयान

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। इस सीरीज में अब तक 2 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें इंग्लैंड ने पहले मैच में बाजी मारी है तो दूसरे मैच में भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को शिकस्त दी। अब दोनों के बीच तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने भारत के विकेटकीपर बल्लबाज केएस भरत (KS Bharat) पर बड़ा बयान दिया है।

संजय मांजरेकर ने केएस भरत के बारे में बात करते हुए ईएसपीएनक्रिकइंफो पर कहा कि ‘ऐसा लग रहा है कि भरत अपनी पहली सीरीज खेल रहे हैं। वो पहली भी टेस्ट सीरीज खेल चुके हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के सभी चार मैच खेले थे। ऋषभ पंत भारतीय टीम में जल्द ही वापसी कर सकते हैं। ऐसे में मुझे पता नहीं है कि केएस भरत में निवेश करना सार्थक है या नहीं।’

संजय मांजरेकर ने केएस भरत को लेकर आगे कहा कि ‘वह 20 साल के नहीं है और टीम इंडिया केएस भरत से आगे बढ़कर इशान किशन की ओर गई थी। उन्होंने भारतीय टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए काफी कुछ किया है। भारतीय टीम को भरत के विकल्प के बारे में देखना जरूर होगा। हां विकेटकीपिंग में उन्होंने अच्छा किया है लेकिन बल्लेबाजी में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं।

आप दुनियाभर में और खिलाड़ियों को देखें तो वो विकेटकीपिंग के साथ-साथ बल्ले से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। टीम मैनेजमेंट को भी अब केएस भरत के बारे में सोचना चाहिए।’आपको बता दें कि केएस भरत इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट में शानदार विकेटकीपिंग की है। हालांकि उनका बल्ला अभी तक शांत रहा है। वह इन दो मैचों में समते अपने 7 मैचों के टेस्ट करियर में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *