IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने उड़ा दी टॉम हार्टली की धज्जियां, करियर के पहले ओवर में हुआ दो छक्के से वेलकम

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने तूफानी शुरुआत की। खास तौर से यशस्वी जायसवाल को पहली ही गेंद से आक्रामक हो गए। पारी का दूसरा ओवर करने आए इंग्लैंड के स्पिनर टॉम हार्टली। टॉम हार्टली इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच में डेब्यू कर रहे थे। टॉम हार्टली के करियर के पहले ही ओवर में यशस्वी ने उनका दो छक्के के साथ वेलकम कर दिया। यशस्वी का यह रूप देखकर ना सिर्फ टॉम बल्कि इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की चेहरे की हवाइयां उड़ गई।

47 गेंद में यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक

टीम इंडिया के लिए देश में अपना टेस्ट पहला मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल ने तूफानी अंदाज में इंग्लैंड के गेंदबाजों की छक्के छुड़ा दिए। रोहित के साथ पारी की शुरुआत करते हुए यशस्वी ने सिर्फ 47 गेंद में अपना पचासा पूरा कर लिया। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 2 बेहतरीन छक्के भी लगाए। इस तरह टीम इंडिया ने रोहित और यशस्वी के दमदार बैटिंग से मजबूत शुरुआत की।

इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन पर सिमटी

भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने सधी हुई शुरुआत की थी। ओपनर बल्लेबाज जैक क्राउले और बेन डकेट ने मिलकर 55 रन की पार्टनरशिप की थी।हालांकि इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दमदार वापसी की और लगातार अंतराल पर विकेट निकालते हुए इंग्लैंड को मुश्किल में डालने का काम किया। इंग्लैंड की तरफ से सबसे अधिक कप्तान बेन स्टोक्स ने 70 रनों की दमदार पारी खेली।

गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा ने दिखाया कमाल 

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने बेहतरीन शुरुआत की। इन दोनों ही गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट अपने नाम लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और अक्षर पटेल के खाते में दो-दो विकेट आया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *