IND vs PAK: क्रिकेट के 13 धुरंधरों ने लिखी भारत-पाकिस्तान मैच की स्क्रिप्ट, मैच तो मैदान के बाहर ही हार गए बाबर आजम!

9 जून यानी T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले की तारीख. क्रिकेट की बिसात की ये सबसे बड़ी लड़ाई है. इस महामुकाबले पर पूरी दुनिया नजरें टिकाए होती है. आप क्रिकेट के फैन हों या ना हों. इस मुकाबले का हाल जाने बगैर नहीं रह सकते. यही इसका रोमांच है, जो हर किसी को अपना दीवाना बनाता दिखता है. भारत में घड़ी की सुईयां जैसे ही रात के 8 बजने का संकेत देगी, अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में क्रिकेट की ये सबसे बड़ी राइवेलरी शुरू हो जाएगी. फिर पता चलेगा कि मैदान पर नतीजा किस करवट लेगा. हालांकि, मैदान के बाहर क्रिकेट के 13 धुरंधरों ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर जो स्टैंड लिया है, उससे लगता है कि बाबर आजम की टीम का इस मैच में विकेट डाउन है. मतलब, पलड़ा टीम इंडिया का ही भारी है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के ब्रॉडकास्ट चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-पाकिस्तान महामुकाबले के ग्राउंड पर दिखने से पहले एक प्रेडिक्शन वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान मिलाकर दुनिया के कुल 13 क्रिकेट महारथी इस मुकाबले पर अपनी राय जाहिर करते दिख रहे हैं. हैरानी तब हुई जब भारत और दुनिया के दूसरे दूशों के क्रिकेट महारथियों समेत पैनल में शामिल पाकिस्तान के भी दिग्गजों ने टीम इंडिया के पलड़े को बढ़कर आंका. मतलब ये कि मैदान के अंदर अब जो हो, उसके बाहर फिलहाल बाबर आजम जीत नहीं रहे.
भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर इन 13 लोगों ने क्या कहा?
क्रिकेट के 13 धुरंधरों के सामने आए स्टार स्पोर्ट्स के वीडियो में भारत से हरभजन सिंह, नवजोत सिंह सिद्धू, सुनील गावस्कर, अंबाती रायडू, श्रीसंत जैसे नाम शामिल रहे तो वहीं पाकिस्तान से वसीम अकरम, वकार यूनुस और रमीज राजा जैसे धुरंधर इसमें देखने को मिले. भारत-पाकिस्तान के अलावा विदेशी क्रिकेट पंडितों में स्टीव स्मिथ और टॉम मूडी जैसे नाम 9 जून के महामुकाबले पर अपना प्रेडिक्शन बताते दिखे.

– 12 hours to go!
11 for
1 for
Who do you think will emerge victorious in the #GreatestRivalry today?
Comment to show your support for #TeamIndia!
With the #MenInBlue gearing up to make it 7-1 by winning against their biggest rivals, join us as 𝑰𝒏𝒅𝒊𝒂 pic.twitter.com/eHAi6SGQ8v
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2024

पाकिस्तान ने भी माना, टीम इंडिया का भारी है पलड़ा
इस वीडियो में भारतीय दिग्गज तो पूरे कॉन्फिडेंस के साथ टीम इंडिया की जीत का दावा करते दिख रहे हैं. यहां तक कि स्मिथ और मूडी जैसे विदेशी क्रिकेट एक्सपर्ट का भी यही कहना हैै कि टीम इंडिया की जीत का पलड़ा भारी है. लेकिन, जब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों को मुकाबले का प्रेडिक्शन करने कहा गया, तो उनका भी झुकाव ज्यादा भारतीय टीम की ओर ही रहा.
वसीम अकरम ने टीम इंडिया के 60 फीसद और पाकिस्तान की जीत के चांसेज को 40 फीसद बताया है. वकार ने कहा कि वो दिल से चाहते तो हैं कि पाकिस्तान जीते पर उन्होंने ये बात पूरे दावे और भरोसे के साथ नहीं कही. रमीज राजा ने भी सीधे तौर पर भारत के पलड़े को पाकिस्तान से बढ़कर माना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *