IND vs PAK: बाबर आजम की बौखलाहट तो देखिए, टीम इंडिया के खिलाफ ‘घायल घोड़े’ पर दांव को लगाने को तैयार

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम इस वक्त बहुत ही बुरी हालत में है. USA से हारने के बाद पाकिस्तान टीम और बाबर आजम की जमकर बेइज्जती हुई है. उन्हें चारों ओर से फटकार मिल रही है. इतना ही नहीं अब उनकी टीम पर सुपर-8 से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. इस स्थिति में बाबर आजम एक तीर से दो निशाना साधने की फिराक में हैं. अब उन्होंने भारत को हराकर अपने आलोचकों को जवाब देने के साथ टूर्नामेंट में भी बने रहने का प्लान बनाया है. बाबर आजम अपने इस प्लान को सफल बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने भारत के खिलाफ अपने अनुभवी लेकिन चोटिल खिलाड़ी इमाद वसीम को उतारने का फैसला किया है.
चोटिल इमाद वसीम के लिए बनाया ये प्लान
अमेरिका से मिली शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम बौखला गए हैं. अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत से है और बाबर आजम इस करो या मरो मैच को जीतने के लिए बैचेन हैं. इमाद वसीम फिलहाल चोटिल हैं और दर्द में हैं. इस वजह से वो अमेरिका के खिलाफ ओपनिंग मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे, लेकिन बाबर का कहना है कि भारत के खिलाफ उन्हें किसी भी कीमत पर खेलना होगा.
इमाद अगर इस मैच के बाद और भी बुरी तरह से चोटिल हो जाते हैं और टूर्नामेंट में खेलने के लिए अनफिट हो जाते हैं तो इस स्थिति से निपटने के लिए भी बाबर के पास प्लान है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ी मेहरान मुमताज को उनके रिप्लेसमेंट के लिए तैयार कर लिया है.
USA से हार के बाद इस खिलाड़ी पर एक्शन
बाबर आजम भारत के खिलाफ जीतने के लिए हर जरूरी कदम उठा रहे हैं. उन्होंने चोटिल इमाद वसीम को तो टीम में रखने की बात कही ही है. इसके अलावा कई मैच से फ्लॉप चल रहे आजम खान को भी टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है और उनकी जगह पर सायम अयूब को टीम में शामिल किया है.
पाकिस्तान का समीकरण
पाकिस्तान अगर भारत के खिलाफ हार जाता है तो टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय हो जाएगा. इसके बाद उसके पास दो मुकाबले बचेंगे, जिसमें वह ज्यादा से ज्यादा 4 अंक ही हासिल कर सकेगा, जबकि अमेरिका पहले से 4 पॉइंट के साथ इस ग्रुप में टॉप पर है. उसके अगले दो मुकाबले भारत और आयलैंड से हैं, यदि इसमें वह एक भी जीत जाता है तो वह सुपर-8 में पहुंच जाएगा. इसलिए पाकिस्तान के सुपर-8 में जाने का सीधा-सीधा फॉर्मूला तो यही है कि वो भारत समेत अपने बचे हुए सभी मुकाबले जीत ले.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *