IND vs PAK: रोहित, विराट,सूर्यकुमार कोई नहीं चला, सिर्फ 119 पर ढेर टीम इंडिया, पाकिस्तान के सामने इन 4 वजहों से फेल हुई बैटिंग

जिस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे जैसे बल्लेबाज हों उसके सामने किसी बॉलिंग यूनिट की क्या ही चलेगी? लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने न्यूयॉर्क में उल्टी गंगा बहा दी. पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों ने टीम इंडिया की बैटिंग यूनिट को रनों के लिए तरसा दिया. न्यूयॉर्क की पिच पर ना रोहित चले, ना विराट कोहली, ना ही सूर्यकुमार यादव, ना ही शिवम दुबे चले और ना ही हार्दिक पंड्या. टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ 119 रन बनाए. टीम इंडिया एक से बढ़कर एक बल्लेबाजों से लैस थी और कोई भी अर्धशतक नहीं लगा पाया. सबसे ज्यादा 42 रन ऋषभ पंत ने बनाए और दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर अक्षर पटेल रहे जिन्होंने 20 रनों का योगदान दिया. सवाल ये है कि आखिर टीम इंडिया 8 बेहतरीन बल्लेबाज खिलाने के बावजूद पाकिस्तान के सामने फेल क्यों हुई?
टीम इंडिया के फेल होने की पहली बड़ी वजह
टीम इंडिया की बल्लेबाजी फेल होने की पहली बड़ी वजह पिच की दोहरी पेस थी. विराट कोहली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ये सभी बल्लेबाज इसी वजह से आउट हुए. सभी को लग रहा था कि गेंद तेजी से बल्ले पर आएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
खराब शॉट सेलेक्शन
पिच तो थोड़ी परेशान करने वाली थी ही लेकिन ये भी सच है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन भी खराब था. विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवाया. रोहित शर्मा भी इसी फेर में अपना विकेट गंवा बैठे.
आईपीएल भी है वजह
टीम इंडिया के खिलाड़ी सीधे आईपीएल से न्यूयॉर्क आए हैं. आईपीएल में पिच कमाल की थी, वहां आसानी से रन बन रहे थे लेकिन न्यूयॉर्क में हालात बिल्कुल उसके उलट हैं. एक ओर जहां आईपीएल में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी वहीं न्यूयॉर्क में शॉट खेलने में दिक्कत हो रही थी. बल्लेबाजों की शॉट खेलने की आदत इतनी आसानी से नहीं जाती है और न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज यही करते दिख रहे थे. इसका टीम को नुकसान ही हुआ.
ये भी देखें– IND VS PAK Match Live Scorecard
पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी
भारतीय बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि पाकिस्तानी पेसर्स ने कमाल गेंदबाजी भी की. उन्होंने पिच की पेस को अच्छे से समझा और उसके मुताबिक अपनी लेंग्थ रखी. नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए. मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट चटकाए. शाहीन अफरीदी ने एक विकेट हासिल किया.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *