IND vs PAK: रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान किया कुछ ऐसा, बन गया मजाक, बाबर आजम हंसते-हंसते लोटपोट

भारत और पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा ने कुछ ऐसा कर दिया कि सब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए. दरअसल टॉस से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को गले लगाया और उसके तुरंत बाद कमाल ही हो गया. मैच का टॉस होना था और रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को सिक्का उछालने के लिए कहा. इसके बाद रोहित शर्मा सिक्का ढूंढने लगे. अचानक उन्हें याद आया कि उन्होंने सिक्का अपनी जेब में रखा है और उन्होंने उसे निकाला. इस दौरान बाबर आजम को काफी तेज हंसी आ गई. रोहित शर्मा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है
रोहित शर्मा को है भूलने की आदत
टॉस से पहले रोहित शर्मा ने जो किया वो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गया. फैंस उनका मजाक बना रहे हैं. वैसे भारतीय कप्तान को भूलने की आदत है. वो अकसर अपना सामान भूल जाते हैं. विराट कोहली, शिखर धवन कई इंटरव्यू में बता चुके हैं कि रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट, फोन, आईपैड जैसी चीजें होटल में ही भूल जाते हैं. भारत-पाकिस्तान मैच से पहले इसका उदाहरण भी देखने को मिल गया.

#BabarAzam has won the toss & it’s a no-brainer decision to bowl first!
Good toss to win on this pitch as both teams look to refurbish the #GreatestRivalry!
The match will begin at 8:50 PM IST because of a slight rain delay! (No overs lost)#INDvPAK | LIVE NOW | pic.twitter.com/LzC0faqwkh
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 9, 2024

Rohit Sharma forgot he had the toss coin inside his pocket. pic.twitter.com/LeQ3xpcz2e
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 9, 2024

ये भी देखें– IND VS PAK Match Live Scorecard
टीम इंडिया को लगा झटका
भारतीय टीम को टॉस के दौरान बड़ा झटका लगा. क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा सिक्के की बाजी हार गए. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बैटिंग का न्योता दिया. न्यूयॉर्क की पिच पर पहले बैटिंग करना बेहद मुश्किल है. न्यूयॉर्क में खेले गए कुल 4 मुकाबलों में से 3 चेज करने वाली टीम ने जीते हैं. सिर्फ कनाडा ही एक ऐसी टीम है जिसने न्यूयॉर्क में पहले बल्लेबाजी करते हुए मैच जीता.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *