IND vs PAK: रोहित शर्मा पर भरोसा करना मना है! पाकिस्तान के सामने ये रिकॉर्ड बढ़ाएगा टेंशन

भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले ही मैच में आयरलैंड को हराकर शानदार शुरुआत की. टीम इंडिया के सामने अब ग्रुप-ए की सबसे मुश्किल चुनौती है, जहां उसके सामने कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान है. न्यूयॉर्क के नैसो काउंटी में होने वाले इस मुकाबले पर हर किसी की नजरें हैं. साथ ही नजरें कुछ ऐसे खिलाड़ियों पर भी रहेंगी जो अपने दम पर मैच को पलटने की काबिलियत रखते हैं. इनमें से ही एक हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जिनसे आज बड़ी उम्मीदें रहेंगी. लेकिन क्या वो कुछ कमाल कर पाएंगे? ये सवाल उठ रहा है क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. खास तौर पर मौजूदा पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ तो वो हमेशा परेशान दिखे हैं.
रोहित का खराब रिकॉर्ड
टी20 क्रिकेट में खास तौर पर वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन की आती है तो रोहित का रिकॉर्ड उम्मीद नहीं जगाता. रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में 6 मैचों में 5 पारियां खेली हैं लेकिन इसमें सिर्फ 68 रन ही बना सके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड भी अच्छा नहीं है और 10 पारियों में 114 रन ही रोहित के बल्ले से निकले हैं. अगर ये टेंशन देने के लिए काफी नहीं है तो इस वर्ल्ड कप में खेल रहे पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने रोहित के रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं और ये फैंस को डराने के लिए काफी हैं.
इन 5 बॉलर्स के सामने फेल हैं रोहित
नसीम शाह के खिलाफ रोहित ने 2 पारियों में 9 गेंदों का सामना किया और 13 रन बनाए हैं. हारिस रऊफ के खिलाफ 3 पारियों में 13 गेंदों में रोहित 12 रन ही बना सके हैं और 2 बार आउट हुए हैं. शाहीन शाह अफरीदी के सामने तो 2 पारियों में 8 गेंदों में 4 ही रन बने हैं और 1 बार आउट हुए हैं. रोहित का सबसे खराब रिकॉर्ड मोहम्मद आमिर के खिलाफ है, जिनकी 7 गेंदों में वो सिर्फ 1 रन बना सके हैं और 2 बार आउट हुए हैं. वहीं स्पिनर शादाब खान के खिलाफ 3 गेंदों में 1 रन ही रोहित ने बनाया है.
फिर भी टीम इंडिया को उम्मीद
इसके बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 80 से ज्यादा रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. ऐसे में ये उम्मीद की जाती है कि इस बार भी वो कुछ ऐसा ही कमाल दिखाएंगे. खास तौर पर जिस तरह से रोहित ने टूर्नामेंट की दमदार शुरुआत की और आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को जिताया था, उससे तो यही लगता है कि रोहित इस वर्ल्ड कप में अच्छी फॉर्म के साथ आए हैं और एक बार फिर न्यूयॉर्क के मैदान में रोहित का जलवा दिखेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *