IND vs SA: साउथ अफ्रीका को आखिर मिल गई जीत, लगातार 5 हार के बाद टीम इंडिया को दी मात
पहले महिला वनडे सीरीज में 3-0 से हार. फिर कुछ ही दिन पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीत लिया. इसके दो दिन बाद ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम ने साउथ अफ्रीका की महिला टीम को टेस्ट मैच में शिकस्त दी. सिर्फ 15 दिनों के अंदर ही दिल तोड़ने वाली लगातार 5 हार के बाद आखिरकार साउथ अफ्रीका को भारत के खिलाफ सफलता मिल ही गई. साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने टीम इंडिया को टी20 सीरीज के पहले मैच में 12 रन से हरा दिया.
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच खेला गया. टेस्ट सीरीज में अपना जलवा दिखाने वाली स्मृति मंधाना, जेमिमा रॉड्रिग्ज, शेफाली वर्मा का दम यहां भी दिखा लेकिन फिर भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा क्योंकि इस बार साउथ अफ्रीका ने ज्यादा बेहतर खेल दिखाया. साउथ अफ्रीका ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 189 रन बनाए.
ब्रिट्स का हमला
टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाने वाली साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलफार्ट (33) ने यहां भी टीम को तेज शुरुआत दिलाई और टैजमिन ब्रिट्स के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी की. इसके बाद तो ब्रिट्स का जलवा दिखा, जिन्होंने सिर्फ 56 गेंदों में 81 रनों की बेहतरीन पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया. उनके अलावा स्टार ऑलराउंडर मैरिजन काप ने भी सिर्फ 33 गेंदों में 57 रन कूट डाले. टीम इंडिया के लिए राधा यादव और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट हासिल किए, लेकिन बाकी गेंदबाज काफी महंगी साबित हुईं.
मंधाना-जेमिमा की मेहनत हुई बेकार
वनडे और टेस्ट की तरह शेफाली और स्मृति की ओपनिंग जोड़ी ने फिर से टीम को तेज शुरुआत दिलाई और मिलकर 56 रन जोड़े. शेफाली तो फिर भी जल्दी आउट हो गईं, लेकिन मंधाना का हमला जारी रहा और 10वें ओवर तक ही टीम को 90 रनों के करीब ले गईं. यहां पर मंधाना 46 रन बनाकर आउट जबकि दयालन हेमलता भी अगले ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गईं.
साउथ अफ्रीका के लिए हर बल्लेबाज ने तेज पारी खेली लेकिन टीम इंडिया की बल्लेबाज ऐसा नहीं कर सकीं. हेमलता ने 17 गेंदों में सिर्फ 14 रन बनाए, जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 35 रन की पारी खेली लेकिन 29 गेंद खर्च कर दीं. जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 53 रन कूटे लेकिन टीम इंडिया फिर भी 177 रन तक ही पहुंच पाई और 12 रन से हार गई.