|

MI vs KKR: कोलकाता के खिलाफ इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर क्यों खेले रोहित? पीयूष चावला ने किया खुलासा

IPL 2024 MI vs KKR: रोहित शर्मा कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर उतरे थे. वे इस मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. मुंबई इंडियंस को 24 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से टॉस के वक्त रोहित को लेकर सवाल किया गया था. लेकिन उन्होंने साफ जवाब नहीं दिया. इस पर पीयूष चावल की प्रतिक्रिया आयी है. उन्होंने मैच के बाद बताया कि रोहित क्यों इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले.

रोहित केकेआर के खिलाफ प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे. वे इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले. इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक पीयूष चावला ने कहा, ”उनकी पीठ में दिक्कत थी. इस वजह से एहतियात के तौर पर यह फैसला किया गया था.” रोहित को फील्डिंग के लिए इसीलिए नहीं भेजा गया, जिससे वे थोड़ा आराम कर पाएं. मुंबई इंडियंस की मेडिकल टीम इसको लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही थी.

मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन रहा है. रोहित की बात करें तो उन्होंने कुछ मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. लेकिन अब उनकी पीठ की दिक्कत टीम की टेंशन बढ़ा सकती है. रोहित की फिटनेस को लेकर फिलहाल किसी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है. मुंबई इंडियंस का अगला मैच सनराइजर्स हैदराबाद से है. यह मुकाबला 6 मई को खेला जाएगा.

मुंबई के अब तीन मैच बचे हैं. वह हैदराबाद के बाद कोलकाता के खिलाफ फिर से मैदान पर उतरेगी. यह मैच 11 मई को खेला जाएगा. इसके बाद मुंबई और लखनऊ के बीच मैच खेला जाएगा. यह मुकाबला 17 मई को आयोजित होगा. मुंबई ने आईपीएल 2024 में अभी तक 11 मैच खेले हैं और इस दौरान सिर्फ 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. उसे 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

:

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *