Independence Day: लाल किले पर कितने बजे होगा ध्वजारोहण? जानिए पीएम मोदी का मिनट टू मिनट शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 11वीं बार राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करेंगे. अपने तीसरे कार्यकाल के स्वतंत्रता दिवस पर पहले संबोधन में पीएम मोदी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को पीछे छोड़ देंगे. पूर्व पीएम ने 2004 से 2014 के दौरान लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था.
पीएम मोदी इस मामले में देश के पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. जवाहरलाल नेहरू ने 17 और इंदिरा गांधी ने 16 बार लाल किले की प्राचीर से 10 बार तिरंगा फहराया था. आइए जानते हैं लाल किले पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम क्या शेड्यूल है.
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम शेड्यूल
7:17 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किला पहुंचेंगे.
7:19 बजे गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा.
7:28 बजे पीएम लाल किले की प्राचीर पर पहुंचेंगे.
7:30 बजे राष्ट्रध्वज फहराया जाएगा.
7:33 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संदेश.
ये भी पढ़ें- 7 लेयर सिक्योरिटी, AI कैमरे और स्नाइपर्स की पैनी नजर स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की किलेबंदी
पीएम के संबोधन में हो सकते हैं ये मुद्दे
लाल किले की प्राचीर से देश के नाम अपने संबोधन में पीएम मोदी ‘विकसित भारत’ के विषय पर बात कर सकते हैं. साथ ही बांग्लादेश पर भी बोल सकते हैं. खासकर हिंदुओं को निशाना बनाए जाने के मामले पर. इसके साथ ही पीएम लगातार तीसरी बार सरकार को मिले जनादेश पर बात बोल सकते हैं.
इन सब विषयों के साथ ही पीएम सरकार की पिछले 10 साल की योजनाओं और उपलब्धियों पर भी बोल सकते हैं. क्या पीएम किसी नई पहल की घोषणा करेंगे, या वर्तमान के कल्याणकारी कार्यक्रमों का दायरा बढ़ाएंगे, इसको लेकर सभी में उत्सुकता है.
इसके साथ ही पीएम जम्मू-कश्मीर पर भी अपने संबोधन में बोल सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर पीएम अपने संबोधनों में जिक्र करते रहे हैं. 2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद अब विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ये विषय भी पीएम के संबोधन का हिस्सा हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Independence Day: रात 10 बजे से दिल्ली के बॉर्डर हो जाएंगे सील, ये 7 मेन रूट रहेंगे बंद, जाने से पहले पढ़ लें ये खबर
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सशस्त्र बलों और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के जवानों के लिए 103 वीरता पुरस्कारों की घोषणा की है. चार कीर्ति चक्र के अलावा 18 शौर्य चक्र (4 मरणोपरांत), 63 सेना पदक, 11 नौसेना पदक और 6 वायु सेना पदक शामिल हैं.
पिछले साल सितंबर में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवाद निरोधक अभियान में शहीद हुए कर्नल मनप्रीत सिंह को मरणोपरांत कीर्ति चक्र से सम्मानित करने का फैसला किया गया है. इसके साथ ही राफइलमैन रवि कुमार (मरणोपरांत), मेजर एम. रामा गोपाल नायडू और जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं मुजम्मिल भट्ट (मरणोपरांत) को भी कीर्ति चक्र के लिए चुना गया.