Independence Day : 10 साल में शेयर बाजार ने बनाए कई रिकॉर्ड, निवेशकों की झोली में आए 354 लाख करोड़

देश के प्रधानमंत्री 15 अगस्त को 2024 को लगातार 11वीं लाल किले प्राचीर से तिरंगा लहराएंगे. ऐसा करते ही वह जवाहर लाल नेहरू के रिकॉर्ड बराबरी कर जाएंगे. खैर आज बात सिर्फ नरेंद्र मोदी और उनके राजनीतिक जीवन की नहीं है. बल्कि देश के शेयर बाजार की है, जो पीएम मोदी की हर चाल के साथ सिर्फ आगे ही नहीं बढ़ा, बल्कि कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. मौजूदा समय में देश का शेयर बाजार दुनिया का 5वां सबसे बड़ा बाजार है. करीब करीब 5.50 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है.
जिसमें विदेशी निवेशक लगातार अपना पैसा लगा रहे हैं. कोविड के दौरान को स्थानीय निवेशकों की संख्या में भी इजाफा देखने को मिला. मौजूदा समय में 18.50 करोड़ से ज्यादा निवेशक स्थानीय तौर पर निवेश कर रहे हैं. जो अपने आप में बड़ी बात है. शेयर बाजार ने भी निवेशकों को बिल्कुल भी निराश नहीं किया है. 14 अगस्त 2014 से लेकर 14 अगस्त 2024 के बीच निवेशकों को सेंसेक्स और निफ्टी 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है. वहीं निवेशकों की झोली में 354 लाख करोड़ रुपए डाल चुका है. आइए आंकड़ों से समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर बीते 10 बरस में देश का शेयर बाजार कैसे आगे बढ़ा है?
सेंसेक्स में बीते 10 साल में कैसे आई तेजी?

14 अगस्त 2014 को बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26103.23 अंकों पर था.
जो साल 2019 2014 तक आते-आते 37311.53 अंकों पर पहुंच गया था.
पहले पांच साल में सेंसेक्स में 11,208.3 अंकों का इजाफा देखने को मिला है.
इसका मतलब है कि पहले पांच साल में सेंसेक्स में 42.94 फीसदी की तेजी देखने को मिली.
मौजूदा समय में सेंसेक्स का आंकड़ा 79,105.88 अंकों पर आ गया है.
इसका मतलब है कि दूसरे पांच साल में सेंसेक्स में 41,794.35 अंकों की ​बढ़ोतरी देखी गई.
यानी दूसरे पांच साल के कार्यकाल में सेंसेक्स ने निवेशकों को 112.01 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ओवरऑल दस सालों की बात करें तो सेंसेक्स में 53,002.65 अंकाें की बढ़ोतरी देखी गई.
इसका मतलब है कि 10 साल में सेंसेक्स में 203.05 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

बीते 10 साल में निफ्टी कैसे हुई बढ़ोतरी

14 अगस्त 2014 को एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 7,791.70 अंकों पर था.
जो साल 2019 तक आते-आते 11,029.40 अंकों पर पहुंच गया था.
पहले पांच साल में निफ्टी में 3,237.7 अंकों का इजाफा देखने को मिला है.
इसका मतलब है कि पहले पांच साल में निफ्टी ने निवेशकों को 41.55 फीसदी का रिटर्न दिया.
मौजूदा समय में निफ्टी का आंकड़ा 24,143.75 अंकों पर आ गया है.
इसका मतलब है कि दूसरे पांच साल में निफ्टी में 13,114.35 अंकों की ​बढ़ोतरी देखी गई.
यानी दूसरे पांच साल के कार्यकाल में निफ्टी ने निवेशकों को 118.90 फीसदी का रिटर्न दिया है.
ओवरऑल दस सालों की बात करें तो निफ्टी में 16,352.05 अंकाें की बढ़ोतरी देखी गई.
इसका मतलब है कि 10 साल में निफ्टी में 210 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

निवेशकों की ऐसे भरी झोली

बीएसई का मार्केट कैप 14 अगस्त 2014 को 90,25,264.20 करोड़ रुपए था.
बीएसई का मार्केट कैप 14 अगस्त 2019 को बढ़कर 1,40,56,878.33 करोड़ रुपए हो गया.
इसका मतलब है कि पहले पांच साल में बीएसई के मार्केट कैप में 50,31,614.13 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ.
बीएसई का मार्केट कैप 14 अगस्त 2024 को 4,44,29,443.69 करोड़ रुपए पर पहुंच चुका है.
इस मतलब है कि दूसरे पांच साल में बीएसई के मार्केट कैप में 3,03,72,565.36 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है.
अगर बात 10 साल की करें तो बीएसई के मार्केट कैप में 3,54,04,179.49 करोड़ रुपए का इजाफा हो चुका है.

आज कैसा रहा शेयर बाजार
अगर बात आज यानी बुधवार की करें तो शेयर बाजार में दो दिनों की गिरावट के बाद तेजी देखने को मिली. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स करीब 150 अंकों की तेजी के साथ 79,105.88 अंकों पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स 79,228.94 अंकों के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. एक दिन पहले सेंसेक्स में 78,956.03 अंकों पर बंद हुआ है. करीब 700 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.
दूसरी ओर निफ्टी में भी मामूली तेजी देखने को मिली है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की प्रमुख सूचकांक निफ्टी 4.75 अंकों की तेजी के साथ 24,143.75 अंकों पर बंद हुआ. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 24,196.50 अंकों पर पहुंच गया था. वैसे आज निफ्टी 24,184.40 अंकों पर ओपन हुआ था. एक दिन पहले निफ्टी में 200 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली थी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *