India Vs England 5th Test: रिंकू सिंह पहुंचे धर्मशाला… होगा टेस्ट डेब्यू? इंग्लिश बैजबॉल गेम का देंगे करारा जवाब
भारतीय टीम इस समय अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. इस आखिरी मुकाबले के लिए बीसीसीआई ने रिंकू सिंह को भी स्क्वॉड में शामिल किया है. यदि ऐसा होता है, तो यह उनका डेब्यू टेस्ट मुकाबला होगा. रिंकू अब धर्मशाला भी पहुंच गए हैं.
ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि रिंकू को आखिरी मैच में मौका मिल सकता है. क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने सीरीज पर पहले ही 3-1 से कब्जा जमा लिया है. ऐसे में रिंकू को आखिरी मुकाबले में मौका देना टीम के लिए गलत नहीं होगा.
रिंकू सिंह ने मैक्कुलम के साथ वाली फोटो शेयर की
बता दें कि रिंकू सिंह ने धर्मशाला पहुंचने की जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दी है. उन्होंने इंग्लैंड टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कुलम के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट के जरिए कहा है कि मैक्कुलम हर बार उनके लिए एक प्रेरणा रहे हैं.
दरअसल, न्यूजीलैंड टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी जलवा दिखा चुके हैं. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए क्रिकेट खेली है. साथ ही वो केकेआर टीम के कोच भी रहे हैं. दूसरी ओर रिंकू सिंह भी आईपीएल में केकेआर टीम के लिए खेलते हैं. ऐसे में मैक्कुलम का रिंकू सिंह से पुराना वास्ता रहा है.
रिंकू के आने से भारतीय टीम को मिलेगी मजबूती
यदि रिंकू सिंह प्लेइंग-11 में शामिल होते हैं, तो भारतीय टीम को काफी मजबूती मिलेगी. रिंकू ने सीमित ओवर्स के खेल में अब तक खुद को बेस्ट फिनिशर के रूप में साबित किया है. यदि रिंकू आखिरी मैच खेलते हैं, तो वो अपने बल्ले से इंग्लैंड के बैजबॉल गेम का करारा जवाब दे सकते हैं. बता दें कि रिंकू को रजत पाटीदार की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है.
धर्मशाला में 5वें टेस्ट के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम (भारत 106 रनों से जीता)
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची (भारत 5 विकेट से जीता)
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला