BAN vs SL: धोनी के चेले की लगी लंका, पहले ओवर में दिए सिर्फ 2 रन, अगले तीन ओवर में मुंह दिखाने लायक नहीं रहे

श्रीलंकाई टीम इस वक्त बांग्लादेश के दौरे पर है। यहां दोनों टीमों के बीच तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जानी है। श्रृंखला की शुरुआत टी-20 फॉर्मट से हुई। बीती रात सिलहट में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका ने बांग्लादेश को एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर तब हराया, जब बांग्ला टाइगर्स जरूरी पांच रन नहीं बना सके। मगर यह मुकाबला श्रीलंका की तीन रन की सांस थामने वाली जीत से ज्यादा उनके स्टार पेसर मथीशा पथिराना की बेदम कुटाई के लिए याद रखा जाएगा। दिग्गज लसिथ मलिंगा की तरह स्लिंग एक्शन वाला यह तेज गेंदबाज मैच में बेहद महंगा साबित हुआ।

पहले ओवर में 2 तो अगले तीन ओवर में 54 रन

मथीशा पथिराना ने मैच में अपने चार ओवर के कोटा में 14 की महंगा इकॉनमी रेट के साथ 56 रन खर्च कर डाले, इसके एवज में उन्हें सिर्फ एक ही विकेट मिल पाया। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहले ओवर में सिर्फ दो रन देते हुए कप्तान नजमुल हसन शंटो (20) का अहम विकेट निकालने वाले पथिराना अगले तीन ओवर में 54 रन लुटा डालते हैं। इस दौरान उन्हें चार चौके और तीन छक्के भी लगे। पथिराना को चार ओवर में 24 गेंदों की बजाय कुल 36 गेंद फेंकनी पड़ी। इस तरह 54 में से 12 रन तो नौ वाइड और तीन नो बॉल से निकले।

आखिरी ओवर में हारा बांग्लादेश

श्रीलंका ने 206 रन के स्कोर का बचाव करते हुए बांग्लादेश को 68/4 पर मुश्किल में डाल दिया था। पाथिराना ने अपने एक ओवर में सिर्फ दो रन देकर कप्तान का बड़ा विकेट झटक लिया था। मगर इसके बाद महमूदुल्लाह और जाकिर अली की साझेदारी ने खेल को बांग्लादेश की ओर झुका दिया। दोनों ने अर्धशतक बनाए। पाथिराना ने दबाव महसूस करते हुए खराब गेंदबाजी की, अपने चार ओवरों में नौ वाइड और तीन नो बॉल दिए। उनकी बेदम पिटाई के चलते बांग्लादेश को आखिरी आठ ओवर्स में केवल 106 रन की जरूरत थी। अली ने केवल 34 गेंदों पर 68 रन ठोके, लेकिन बांग्लादेश तीन रन से जीत से चूक गया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *