India vs Spain: भारतीय हॉकी टीम के लिए करो या मरो का मैच, मेडल मैच में स्पेन को हराना नहीं है आसान, ये है वजह

पेरिस ओलिंपिक 2024 में मेंस हॉकी का ब्रॉन्ज मेडल मैच भारत और स्पेन की टीमों के बीच खेला जाएगा. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल मैच जीतने उतरेगी. इससे पहले जर्मनी के खिलाफ रोमांचक सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, स्पेन को सेमीफाइनल में नीदरलैंड के खिलाफ 0-4 से हार मिली थी. भारतीय टीम का रिकॉर्ड स्पेन के खिलाफ काफी शानदार भी रहा है, ऐसे में वह इस बार भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने की बड़ी दावेदार है.
स्पेन के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड
भारत और स्पेन के बीच अभी तक कुल 71 हॉकी मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारतीय हॉकी टीम ने 31 मैच जीते हैं और 26 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, 14 मुकाबले ड्रॉ पर खत्म हुए हैं. इसके अलावा ओलंपिक में दोनों टीमें 10 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 7 बार भारतीय टीम ने स्पेन को धूल चटाई है और 1 बार ही हार मिली है. पिछले 5 मैचों की बात की जाए तो यहां भी भारतीय टीम का पलड़ा भारी है. भारत ने पिछले 5 मैचों में से 4 मैचों में स्पेन को हराया है और स्पेन एक ही मैच जीत सका है.
पेरिस ओलिंपिक में अभी तक का सफर
पेरिस ओलिंपिक में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत न्यूजीलैंड को 3-2 से हराकर की थी. इसके बाद अर्जेंटिना के खिलाफ खेला गया मुकाबला 1-1 की बराबरी पर खत्म हुआ था. अपने तीसरे मैच में भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2-0 से हराया था. इसके बाद उसे बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से हार का सामना करना पड़ा. फिर ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारतीय टीम ने एक ऐतिहासिक जीत हासिल की और ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया. लेकिन सेमीफाइनल में भारतीय टीम को 2-3 से हार मिली, जिसके चलते वह अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में खेलने उतरेगी.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *