Sarfaraz Khan and Dhruv Jurel: आईपीएल से पहले सरफराज खान और ध्रुव जुरेल को मिला शानदार गिफ्ट… BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में हुए शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2 स्टार खिलाड़ियों को दमदार गिफ्ट दिया है.

यह दोनों स्टार प्लेयर सरफराज खान और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया है. सोमवार को हुई बीसीसीआई अपेक्स काउंसिल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. BCCI ने ध्रुव जुरेल और सरफराज को ग्रेड-सी में जगह दी है.

बता दें कि सरफराज खान इस बार आईपीएल नहीं खेल पाएंगे. उन्हें नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था. उनकी बेस प्राइज 20 लाख रुपये रही थी. दूसरी ओर ध्रुव जुरेल राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते दिखेंगे. उन्हें एक सीजन के लिए 20 लाख रुपये मिलेंगे.

टेस्ट सीरीज में डेब्यू के बाद किया था दमदार प्रदर्शन

मगर अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होते ही दोनों को एक करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. उन्हें बतौर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट एक साल में एक करोड़ रुपये मिलेंगे. बता दें कि सरफराज और जुरेल ने हाल ही में इंटरनेशनल डेब्यू किया है. दोनों ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान डेब्यू किया था. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया था.

मुंबई के लिए घरेलू टूर्नामेंट खेलने वाले सरफराज ने सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में 3 अर्धशतक जड़े थे. जबकि जुरेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट (रांची) में 90 और 39 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *