भारतीय बैडमिंटन एसोसिएशन ने किया चैंपियन्स के लिए नकद पुरस्कारों का ऐलान, एशियाई टीम चैंपियन को मिले 35 लाख

भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने पिछले महीने एशिया टीम चैम्पियनशिप (बीएटीसी) में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाने वाली महिला बैडमिंटन टीम के लिए 35 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की।

बीएआई ने कुल मिलाकर एक करोड़ 12 लाख रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की जिसमें सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की एशियाई खेलों की पुरुष युगल चैम्पियन जोड़ी के लिए 12 लाख रुपये का पुरस्कार भी शामिल है।

एशियाड में पुरुष एकल कांस्य पदक जीतने वाले एचएस प्रणय को पांच लाख रुपये जबकि हांगझोउ में रजत पदक जीतने वाली पुरुष टीम को कुल मिलाकर 40 लाख रुपये की राशि मिलेगी। बीएआई ने कहा कि बीएटीसी में महिला टीम और एशियाड में पुरुष टीम के साथ जाने वाले सहयोगी स्टाफ को भी आठ आठ लाख रुपये का दिये जायेंगे।

बीएआई ने 2023 बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता आयुष शेट्टी (एक लाख रुपये), बैडमिंटन एशिया जूनियर अंडर 15 लड़कों के एकल चैम्पियन बोर्निल आकाश चांगमई (दो लाख रुपये), अंडर 17 लड़कियों की एकल रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा (एक लाख रुपये) और अंडर 15 लड़कों के एकल कांस्य पदक विजेता जगशेर सिंह खंगुर्रा (50,000 रुपये) को भी पुरस्कृत किया है। बीएआई ने कहा कि 16 मार्च से पंचकुला में होने वाली 45वीं भारतीय मास्टर्स राष्ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि 18 लाख रुपये होगी।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *