Weather Update: कहीं लू, कहीं ओले-बारिश… इन राज्यों में बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया 4 दिन का अलर्ट

देश में मौसम का अलग-अलग मिजाज देखने को मिल रहा है. उत्तर भारत के कुछ राज्यों में ओलावृष्टि तो वहीं दक्षिण राज्यों में लू की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग की मानें तो 18 और 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखण्ड में ओले गिर सकते हैं.

इसके अलावा तेलंगाना, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, कोकण-गोवा, सौराष्ट्र-कच्छ में आज यानी 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है.

आईएमडी ने मौसम के बदलाव का कारण पश्चिमी विभोक्ष को बताया है, जिसकी वजह से भारत के विभिन्न राज्यों में मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं.

कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक

इन राज्यों में होगी बारिश
IMD के मुताबिक, आज रात के समय सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार है. वहीं 18 अप्रैल को केरल में तेज बारिश हो सकती है. इसके अलावा दिल्ली में 18, 19, 20 अप्रैल को हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट

 

 

इन राज्यों में गिरेंगे ओले
IMD के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ओलावृष्टि का अलर्ट है.

दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इन राज्यों में चलेगी लू
IMD की मानें तो तेलंगाना में 17 और 18 अप्रैल, 2024 के दौरान अलग-अलग स्थानों में उष्ण लहर की स्थिति होने की संभावना है. वहीं ओडिशा और गंगीय पश्चिम बंगाल में 16-20 अप्रैल, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर उष्ण लहर की संभावना है. इसके अलावा तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 17 और 18 अप्रैल, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर उष्ण लहर की संभावना है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *