Indian Navy vacancy 2024 : नेवल डॉकयार्ड में 300 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास कर सकते हैं अप्लाई
नई दिल्ली: नेवल डॉकयार्ड ने जॉब वैकेंसी निकली है. नेवल डॉकयार्ड ने अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है. सबसे अच्छी बात ये है कि 8वीं और 10वीं पास भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन आज से ही शुरू होंगे, आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई 2024 है.
क्या होनी चाहिए योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आईटीआई ट्रेड आईटीआई (एनसीवीटी/एससीवीटी) और फोर्जर हीट ट्रीटर – एसएससी/मैट्रिक/10वीं पास होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो कम से कम 14 से 18 वर्ष होनी चाहिए. शैक्षणिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
शारीरिक योग्यता
ऊंचाई 150 सेमी और वजन 45 किलोग्राम से कम नहीं होनी चाहिए.
छाती फुलाने के बाद 5 सेमी से कम नही होनी चाहिए.
आंखों की रोशनी: 6/6 से 6/9 (चश्मे से 6/9 सही) और सभी बाहरी व आंतरिक अंग सामान्य होना चाहिए.
स्टाइपेंड : 7700 – 8050 रुपए प्रतिमाह
चयन- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगा, पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद डॉक्यूमेंट
वेरिफिकेशन होगा.
वैकेंसी डिटेल्स
वैकेंसी डिटेल्स
इलेक्ट्रीशियन – 40
इलेक्ट्रोप लेटर – 01
फिटर – 50
फाउंड्री मैन – 01
मैकेनिक – 35
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक – 07
मशीनिस्ट – 13
एमएमटीएम – 13
पेंटर (सामान्य) – 09
पैटर्न मेकर – 02
पाइप फिटर – 13
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक – 26
मैकेनिक आरईएफ एवं ए/सी – 07
वेल्डर (गैस एवं इलेक्ट्रिक) – 15
शीट मेटल वर्कर – 03
शिपराइट (लकड़ी) – 18
टेलर (जी) – 03