Indian Railway : यूपी के इन 15 रेलवे स्‍टेशनों पर यात्रियों को मिलती है एयरपोर्ट जैसी ये खास सुविधाएं, जानिए

उत्‍तर प्रदेश के 15 स्‍टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं जल्‍द मिलेंगी. ये सभी स्‍टेशन उत्‍तर मध्‍य रेलवे के प्रयागराज मंडल के तहत आते हैं और यहां पर अगले वर्ष कुंभ का आयोजन होने वाला है,

ज्‍यादातर स्‍टेशन प्रयागराज के आसपास के हैं, कुंभ के दौरान इन स्‍टेशनों पर भीड़ बढ़ेगी. इसलिए ये सभी स्‍टेशन खास हैं. इन स्‍टेशनों की प्रगति रिपोर्ट जानने के लिए समीक्षा बैठक की गयी और काम समय से पूरा करने के निर्देश दिए.

रेल मंत्रालय के अनुसार पुनर्विकास किए जा रहे 508 स्‍टेशन 27 राज्‍यों और यूटी के हैं. पुनर्विकसित होने वाले स्‍टेशनों में ए प्‍लस, ए और बी श्रेणी के हैं. यानी इन स्‍टेशनों में अधिक भीड़ होती है और ट्रेनों का ठहराव अधिक संख्‍या में होता है.

ये स्‍टेशन हो रहे हैं विकसित

इन 15 रेलवे स्टेशनों में फ़तेहपुर, मिर्ज़ापुर, चुनार जंक्शन, सोनभद्र, विंध्याचल, मानिकपुर, गोविंदपुरी, कानपुर अनवरगंज, पनकी धाम, इटावा, मैनपुरी, शिकोहाबाद, फ़िरोज़ाबाद, टूंडला जंक्शन एवं खुर्जा जंक्शन शामिल हैं.

ये होंगी सुविधाएं

अमृत ​​भारत स्टेशन योजना में स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं मिलेंगी.

डेढ़ से दो वर्ष में होंगे तैयार

रेलमंत्री अश्विनी वैष्‍णव के अनुसार जिन स्‍टेशनों का काम पहले से चल रहा है, उन स्‍टेशनों को तैयार होने में अधिक समय नहीं लगेगा. डेढ़ से दो साल में ये स्‍टेशन काफी हद तक तैयार हो जाएंगे और स्‍टेशनों में तैयार सुविधाओं का उपयोग यात्री कर सकेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *