Indian Railways: जनरल टिकट पर सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने किया बड़ा ऐलान

अगर आप अक्‍सर छोटी दूरी की यात्रा भी ट्रेन से करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. आमतौर पर रेलवे यात्री छोटी दूरी की ट‍िकट बुक नहीं कराते हैं और जनरल ट‍िकट पर यात्रा करते हैं. अब जनरल ट‍िकट पर सफर करने वालों को रेलवे की तरफ से बड़ी जानकारी दी गई है.

यह सुव‍िधा रेलवे के करोड़ों यात्र‍ियों के ल‍िए है. रेलवे की तरफ से समय-समय पर यात्रियों के लिए तमाम तरह की सुविधाएं शुरू की जाती हैं. प‍िछले द‍िनों रेलवे की तरफ से शुरू की गई सुव‍िधा के तहत यात्र‍ियों को जनरल टिकट पर भी ट्रेन में सीट मिलने में द‍िक्‍कत नहीं होगी.

लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं

रेलवे ने अनर‍िज्‍वर्ड जनरल टिकट की बुक‍िंग के ल‍िए खास तरह के ऐप की शुरुआत की है. इसके माध्‍यम से यात्रियों को टिकट लेने के ल‍िए लंबी लाइन में खड़े रहने की जरूरत नहीं है.

अक्‍सर देखा जाता है क‍ि ट्रेन के आने से पहले ट‍िकट लेने वालों की काउंटर पर लंबी-लंबी लाइनें लगी रहती हैं. इस स्‍थ‍ित‍ि में कई बार लोगों को ट‍िकट लेने के ल‍िए खासी मशक्‍कत करनी पड़ती है. लेक‍िन रेलवे की तरफ से शुरू की गई नई सुव‍िधा में आपको ये द‍िक्‍कत नहीं होगी.

कैसे कराएं रज‍िस्‍ट्रेशन

रेलवे के जनरल ट‍िकट बुक‍िंग एप यूटीएस (UTS) को आप सबसे पहले फोन में डाउनलोड करें. इसके बाद इसमें जानकारी दर्ज करके अपना रज‍िस्‍ट्रेशन करें.

आपको अपना मोबाइल नंबर और बाकी सभी डिटेल्स फिल करनी हैं. इसके बाद आपको मोबाइल नंबर पर ओटीपी मिलेगा, उसे दर्ज करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

टिकट बुकिंग पर भी बोनस

रेलवे के इस ऐप से ट्रेन का टिकट बुक कराने पर आपको बोनस भी मिलेगा. इसके अलावा इस पर आपको 15 रुपये की बजाय 30 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. इस ऐप के माध्‍यम से आप कम दाम में टिकट बुक कर सकते हैं. इसके ल‍िए आपको आर वॉलेट से पेमेंट करना जरूरी होगा.

क्‍या है जनरल टिकट खरीदने का नियम

जनरल टिकट ऑनलाइन लेने का भी न‍ियम है. इसे दो हिस्सों में बांटा गया है. यह समय और दूरी के हिसाब से होता था. यद‍ि क‍िसी को अध‍िकतम 199 किलोमीटर तक की यात्रा करनी है तो उसे टिकट खरीदने के 180 मिनट के अंदर ट्रेन में चढ़ना होगा.

लेक‍िन यद‍ि कोई 200 किमी से ज्यादा का सफर करता है तो उसके तीन द‍िन पहले जनरल ट‍िकट खरीदने का न‍ियम है.

UTS एप पर आर-वॉलेट कैसे रिचार्ज करें:

सबसे पहले यूटीएस एप पर आर-वॉलेट आइकन पर क्‍ल‍िक करें.

अब आपका रिचार्ज वॉलेट पर क्लिक करना जरूरी है.

इसके बाद वह अमाउंट दर्ज करें, जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं.

अब यूपीआई, नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का उपयोग करके भुगतान करें.

प्रक्रिया पूरी करें और पैसा आपके आर-वॉलेट में जुड़ जाएगा.

यूटीएस ऐप के यूजर्स को आर-वॉलेट चार्ज पर 3% बोनस मिलेगा.

कैसे बुक करें ट्रेन ट‍िकट और कैसे करें पेमेंट?

सबसे पहले पेपरलेस या पेपर ऑप्‍शन का स‍िलेक्‍शन करें.

उसके बाद ड‍िपार्ट स्‍टेशन और गंतव्‍य स्‍टेशन के बारे में जानकारी दर्ज करें.

इसके बाद नेक्‍सट और गेट फेयर पर क्लिक करें.

अब ट‍िकट पेमेंट पर क्‍ल‍िक करें और आर-वॉलेट / यूपीआई / नेट बैंकिंग आद‍ि विभिन्‍न विकल्पों का उपयोग करके किराया भुगतान करें.

यूटीएस ऐप में ‘शो टिकट’ ऑप्‍शन पर क्लिक करके टिकट देख जा सकते हैं. पेपर टिकट के मामले में, उन्हें यूटीएस ऐप में एक नोट‍िफ‍िकेशन म‍िलेगा.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *