भारतीय महिला टीम की टी20 सीरीज में जीत से शुरुआत, रेणुका सिंह चमकीं
भारत के लिए रेणुका ने 18 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि पूजा को 25 रन देकर दो विकेट मिले। बांग्लादेश के लिए सुल्ताना ने 48 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन दूसरे छोर पर उन्हें अन्य किसी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला जिस कारण टीम को हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की यह टी20 सीरीज इस साल के अंत में बांग्लादेश में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले काफी महत्वूर्ण है। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को सिलहट में ही खेला जाएगा।
रेणुका की अगुआई में गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम को मैच जिताने में रेणका ठाकुर सिंह की भूमिका अहम रही। रेणुका ने दिलारा अख्तर (4) को अपनी तीसरी ही गेंद पर आउट किया और फिर सोभना मोस्त्री को बोल्ड किया। इसके बाद अनुभवी स्पिनर दीप्ति शर्मा ने मुर्शिदा खातून को आउट किया और रही सही कसर पूजा वस्त्राकर ने सातवें ओवर में फाहिमा खातून को आउट कर पूरी कर दी। बांग्लादेश की पारी लड़खड़ा गई और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 30 रन था। फिर रेणुका ने रबिया खान को अपना शिकार बनाया जो उनका इस मैच का तीसरा विकेट था।
प्रभावित नहीं कर सके भारतीय बल्लेबाज
इससे पहले, हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय बल्लेबाज शुरुआती ओवरों में तेज गति से रन नहीं बना पाए जिसमें करिश्माई सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना नौ रन बनाकर आउट हुईं। हालांकि, शेफाली वर्मा ने 22 गेंदों पर 31 रनों का योगदान दिया जिसके बाद यास्तिका भाटिया (36 रन) और हरमनप्रीत (30 रन) ने अच्छे स्कोर बनाए। इससे भारतीय बल्लेबाज धीमी विकेट की चुनौती से निपटने में सफल रही। बांग्लादेश के लिए लेग स्पिनर राबिया खान मेजबान टीम के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहीं जिन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर तीन विकेट झटके।