लगातार हार के बीच शुभमन को मिला इस बल्लेबाज का समर्थन, कप्तानी को लेकर कही ये बात

शुभमन गिल की अगुआई में गुजरात टाइटंस का मौजूदा आईपीएल सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और गत उपविजेता टीम तालिका में नौवें स्थान पर चल रही है। गुजरात को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से भी हार का सामना करना पड़ा जो इस सीजन उसकी सातवीं हार है।
गुजरात के प्रदर्शन के कारण शुभमन की कप्तानी पर सवाल उठ रहे हैं, लेकिन टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर शुभमन के समर्थन में आए हैं। मिलर ने कहा कि शुभमन इस भूमिका के साथ तेजी से समांजस्य बैठा रहे हैं।

गुजरात टाइटंस ने 2022 में अपने पहले ही सीजन में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल का खिताब जीता था और टीम पिछले साल फाइनल में पहुंची थी जहां उसे चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि हार्दिक अब मुंबई इंडियंस में लौट चुके हैं, जबकि उनकी जगह कमान संभाल रहे शुभमन की कप्तानी में टीम का प्रदर्शन खराब रहा है और उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं।

‘शुभमन असाधारण खिलाड़ी हैं’
आरसीबी के खिलाफ मैच के बाद मिलर ने कहा, शुभमन एक असाधारण खिलाड़ी हैं, जैसा कि हम सभी जानते हैं। गिल अभी युवा हैं और उसे बहुत कुछ सीखना है, लेकिन मुझे लगता है कि वह कप्तानी में अच्छी तरह तालमेल बैठा रहा है। मुझे लगता है कि यह कठिन भी है क्योंकि इसमें गलती की गुंजाइश काफी कम है।

टीम को खल रही है शमी की अनुपस्थिति
मिलर ने टखने की सर्जरी से उबर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की अनुपस्थिति भी पावरप्ले में टीम को खल रही है। शमी का ना होना भी टीम के खराब प्रदर्शन का एक कारण है। मिलर ने कहा, इसमें कोई दो राय नहीं है कि शमी ने पावरप्ले में शानदार प्रदर्शन किया था इसलिए हमें लगता है कि टीम को पावरप्ले में उनकी कमी खल रही है। शमी ने विकेट चटकाए और इकॉनोमी को कम रखा।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *