Indian’s Spending: खाने-पीने पर कम खर्च कर रहे हैं भारतीय…. सरकार ने बताया कहां ज्यादा उड़ाए जा रहे पैसे?

भारतीय लोगों के खर्च (Indians Spending) को लेकर एक सरकारी सर्वे में बड़ा खुलासा किया गया है. इसमें बताया गया है कि भारतीयों के कुल घरेलू खर्च में बीते 10 साल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. दरअसल, सर्वे के मुताबिक जहां घरेलू खर्च (Household Spent) का आंकड़ा दोगुना हो गया है, तो वहीं लोगों के खाने-पीने पर होने वाला खर्च कम हुआ है. यानी लोग खाने-पीने के बजाय दूसरी चीजों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं. आइए नजर डालते हैं इस सरकारी सर्वे के आंकड़ों पर…

कपड़े-मनोरंजन पर ज्यादा पैसे उड़ाए जा रहे

सांख्यिकी मंत्रालय ने भारतीय परिवारों के घरेलू खर्च को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में सामने आया है कि भारतीय परिवारों का घरेलू खर्च पिछले दस सालों में दोगुना से अधिक हो गया है. रिपोर्ट से पता चला है कि भारतीय अपने घरों में खाने के सामान पर अब कम खर्च हो रहा है, जबकि ब्लूमबर्ग की इस रिपोर्ट में सरकारी आंकड़ों के हवाले से बताया गया है कि अब भारतीय कपड़े, टेलीविजन सेट और एंटरटेनमेंट से जुड़ी चीजों पर ज्यादा खर्च कर रहे हैं.

शहर-गांव में इतना घटा खाने-पीने पर खर्च

सर्वे रिपोर्ट में दिए गए आंकड़ों में एक दशक की तुलना की गई है. इस पर नजर डालें तो ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने होने वाले खर्च में खाने-पीने की हिस्सेदारी 2011-12 की तुलना में 53 फीसदी थी, जो कि अब घटकर 46.4 फीसदी हो गई है. वहीं शहरी क्षेत्रों की बात करें तो खर्च में भोजन की हिस्सेदारी इस अवधि में 42.6 फीसदी से कम होकर 39.2 फीसदी रह गई है. सर्वे में सामने आया कि भोजन के बजाय गैर-खाद्य सामानों की हिस्सेदारी शहरी क्षेत्रों में 57.4 फीसदी से बढ़कर 60.8 फीसदी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 47 फीसदी से बढ़कर 53.6 फीसदी हो गई है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *