भारत का सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च करेगी Poco, जानें कितनी हो सकती है कीमत?
Poco जल्द भारत में सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी के इंडिया हेड ने खुद सोशल मीडिया पर इसका हिंट दिया है। बता दें कि itel P55 5G और Lava Blaze 2 5G देश में सबसे सस्ते 5G हैंडसेट्स में शामिल हैं, जो वर्तमान में 9,999 रुपये के आसपास की कीमतों पर बेचे जा रहे हैं। ऐसे में माना जा सकता है कि Poco का अपकमिंग किफायती 5G मॉडल प्रतियोगिता की इन कीमतों से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है। अपकमिंग फोन Poco और Airtel की मौजूदा साझेदारी के तहत लॉन्च किया जाएगा।
Poco के इंडिया हेड, हिमांशु टंडन ने X पर एक पोस्ट करते हुए Poco और Airtel की साझेदारी के तहत नया डिवाइस लॉन्च होने का हिंट दिया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “‘पोको x एयरटेल’ एक और साझेदारी! जल्द आ रहा है!” उनके इस पोस्ट पर एक यूजर ने पूछा क्या यह एक नई Poco Neo सीरीज या F6 सीरीज डिवाइस है?
यूजर के इस प्रश्न का जवाब देते हुए टंडन ने रिप्लाई किया कि यह दोनों कंपनियों के बीच साझेदारी में आने वाला कोई मौजूदा मॉडल नहीं होगा, बल्कि यह एक पूरी तरह से नया डिवाइस होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भारत में सबसे सस्ते 5G फोन के आने की भी पुष्टि की। टंडन ने अपने रिप्लाई में लिखा, “मौजूदा डिवाइस का कोई एयरटेल वर्जन नहीं। भारत में लॉन्च होने वाला अब तक का सबसे किफायती 5G”
बता दें कि Poco पिछले साल जुलाई में Airtel के साथ साझेदारी के तहत Poco C51 को पेश कर चुकी है, जिसमें इस डिवाइस को खरीदने वाले ग्राहकों को Airtel की ओर से कई तरह के बेनिफिट्स दिए गए। हालांकि, टंडन ने यह पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग मॉडल इस तरह बंडल किए गए बेनिफिट्स के साथ आने वाला कोई मौजूदा मॉडल नहीं होगा, बल्कि कंपनी बिल्कुल नए मॉडल को लॉन्च करेगी।
वर्तमान में itel P55 5G और Lava Blaze 2 ऐसे 5G हैंडसेट हैं, जो सबसे कम कीमत, यानी 9,999 रुपये के आसपास बेचे जाते हैं। यूं तो टंडन ने अपकमिंग फोन के प्राइस का हिंट नहीं दिया है, लेकिन आप इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि अपकमिंग 5G फोन कम से कम किस कीमत में आ सकता है।