Itel Icon 2 जल्द होगी भारत में लॉन्च, Amazon पर आई नजर

Itel भारतीय बाजार में एक नया स्मार्ट वियरेबल प्रोडक्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही इस क्षेत्र में नई Itel Icon 2 स्मार्टवॉच को पेश करने के लिए तैयार है, जिसे एक ई-कॉमर्स माइक्रोसाइट के जरिए लाइव किया गया था। यहां हम आपको Itel Icon 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Itel Icon 2 जल्द होगी लॉन्च

Itel Icon 2 को अमेजन इंडिया पर देखा गया था, जिससे इसके जल्द आने का पता चलता है। यह स्मार्टवॉच, Itel Icon स्मार्टवॉच का अपग्रेड वर्जन है, जिसे अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था। इस मॉडल का डिजाइन Amazon माइक्रोसाइट में भी टीज किया गया था, स्क्रीन पर एक सर्कुलर डिजाइन दिखाया गया था।

Itel Icon 2 में क्या होगा खास

इसके अलावा Amazon लिस्टिंग के अनुसार, डिवाइस एक बड़ी डिस्प्ले, ब्लैक स्ट्रेप और साइड में फंक्शनल क्राउन के साथ आएगा। आपको बता दें कि Itel Icon में 1.38 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ यह स्मार्टवॉच 12 दिन की स्टैंडबाय बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसलिए उम्मीद की जा सकती है कि नेक्स्ट जनरेशन का मॉडल भी बड़ी स्क्रीन और समान बैटरी लाइफ के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट करेगी।

Itel Icon में ब्लूटूथ 5.3, 100 से ज्यादा वॉच फेस, 250mAh बैटरी पैक, हेल्थ फीचर्स और फिटनेस संबंधित ट्रैकर्स है। म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल, एक इंटीग्रेटेड वॉयस कंट्रोल प्रदान करता है। यह वॉच IP68 रेटिंग से लैस है जो कि वॉटर और डस्ट से सुरक्षा प्रदान करती है। Itel Icon 2 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *