बंपर प्रॉफिट के बाद इस शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, ₹172 तक जाएगा भाव!

भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस तिमाही में कंपनी के प्रॉफिट में 77 प्रतिशत उछाल आया और यह 355.54 करोड़ रुपये रहा। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 200.75 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में कंपनी की कुल आमदनी बढ़कर 1,253.19 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 868.97 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका व्यय 867.05 करोड़ रुपये हो गया जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 634.27 करोड़ रुपये था।

शेयर ने बनाया रिकॉर्ड
तिमाही नतीजे के बाद इरेडा के शेयर शनिवार को 148.90 रुपये के ऑल टाइम हाई पर बंद हुए। यह एक दिन पहले की क्लोजिंग 135.40 रुपये के मुकाबले 10 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए। इस दौरान शेयर में अपर सर्किट भी लगा। बता दें कि कंपनी का आईपीओ पिछले साल नवंबर में आया था। भारतीय एक्सचेंजों पर 29 नवंबर 2023 को इस आईपीओ की लिस्टिंग ₹60 प्रति शेयर पर हुई थी। वहीं, आईपीओ का इश्यू प्राइस ₹32 था, जो 87.5 प्रतिशत प्रीमियम को दिखाता है। यह आईपीओ लगातार 11 कारोबारी दिन तक बढ़ता रहा। यह लिस्टिंग प्राइस से 130 प्रतिशत और आईपीओ इश्यू प्राइस से 300 प्रतिशत बढ़ चुका है।

कंपनी के बारे में
नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के तहत आने वाली इरेडा एक गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी है। यह ऊर्जा और ऊर्जा दक्षता/संरक्षण के नए और रिन्यूएबल सोर्सेज से संबंधित परियोजनाओं की स्थापना के लिए वित्तीय सहायता देने, विकसित करने और विस्तार करने में लगी है। दिसंबर तिमाही में प्रमोटर्स के पास 75 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी की है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
शेयर बाजार एक्सपर्ट के अनुसार इरेडा शेयर की कीमत जल्द ही ₹172 के स्तर को टच कर सकती है। प्रभुदास लीलाधर के शिजू कूथुपालक्कल ने कहा, “आईपीओ लिस्टिंग के बाद स्टॉक में मजबूती के संकेत के साथ एक अच्छा उछाल देखा गया है। आने वाले दिनों में कीमत में और वृद्धि की उम्मीद है। शेयर को ₹125 के स्टॉप लॉस के साथ क्रमशः ₹156 और ₹172 के टारगेट प्राइस के साथ खरीदा जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *