88 पैसे के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, इस साल लगातार बढ़ रहा भाव

88 पैसे के शेयर को खरीदने टूटे निवेशक, इस साल लगातार बढ़ रहा भाव

शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिनके शेयर की कीमत 2 रुपये से भी कम है लेकिन वो तगड़ा मुनाफा दे रही हैं। ऐसी ही एक कंपनी-जॉनसन फार्माकेयर है। बीते शुक्रवार को इस कंपनी के शेयरों को खरीदने की लूट सी मच गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बीएसई पर 1.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। एक दिन पहले के 88 पैसे की क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले शेयर में 19.32% की तेजी दर्ज की गई। बता दें कि मार्च 2023 में इस शेयर की कीमत 0.36 पैसे थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

कब कितना रिटर्न
शेयर ने इस साल अब तक 50 फीसदी रिटर्न दे दिया है। मतलब यह रिटर्न साल के शुरुआती पांच दिन के हैं। एक महीने का रिटर्न 85 फीसदी का रहा है। छह महीने की अवधि में शेयर ने 105.88 फीसदी रिटर्न दिया है। बता दें कि इस शेयर में प्रमोटर की जीरो हिस्सेदारी, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 100 फीसदी है।

2022 में बोनस शेयर और स्प्लिट
जॉनसन फार्माकेयर ने साल 2022 में बोनस शेयर और स्प्लिट का ऐलान किया। बोनस शेयर 1:10 के रेश्यो से बांटे गए। मतलब 10 पर एक बोनस शेयर दिए गए। वहीं, शेयर को 10 टुकड़ों में बांटा गया। जॉनसन फार्माकेयर सभी तरह की फार्मास्युटिकल्स के थोक और खुदरा व्यापार में लगी हुई है। यह सभी तरह की फार्मास्युटिकल्स और संबद्ध उत्पादों के केमिस्ट, ड्रगिस्ट, खरीदार, विक्रेता, एजेंट, वितरक और स्टॉकिस्ट के व्यवसाय में भी सक्रिय है।

शुक्रवार को बाजार का हाल
बीते शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स दोपहर में कारोबार के दौरान थोड़ी देर फिसला। लेकिन उसके बाद इसमें तेजी से सुधार हुआ और यह अंत में 178.58 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,026.15 अंक पर बंद हुआ। दिन में यह 308.91 अंक तक चढ़ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52.20 अंक यानी 0.24 प्रतिशत चढ़कर 21,710.80 अंक पर बंद हुआ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *