iPhone 15 Discount: आईफोन 15 मिल रहा 23,800, ऐसे उठाएं फायदा
आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं लेकिन बजट साथ नहीं दे रहा? लेकिन अब आपको कीमत की टेंशन नहीं लेनी पड़ेगी. आईफोन को आप अपने बजट कीमत में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर आपको आईफोन पर धांसू डिस्काउंट मिल रहा है. इसमें प्लेटफॉर्म ऑफर के साथ बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर शामिल है. आप इस ऑफर का फायदा कैसे उठा सकते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल्स पढ़ें.
अमेजन पर आईफोन 15
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर आईफोन 15 का 128gb वेरिएंट 11 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 70,790 रुपये में मिल रहा है. इस फोन को और ज्यादा सस्ते में लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर आपको 43,100 का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है. 70,790 रुपये में से 43,100 तो ऐसे ही घट गए अब फोन की कीमत करीब 27,800 रुपये ही रह गई.
क्रेडिट कार्ड ऑफर
अगर आप इसे और कम दाम में लेना चाहते हैं तो जल्दी से किसी दोस्त या कजन से एसबीआई या आईसीआईसीआई का Credit कार्ड लेलें. सलेक्टेड क्रेडिट कार्ड से ट्रांजेक्शन करने पर आप 4000 रुपये का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. अब आईफोन 15 केवल 23,800 रुपये में आपका हो सकता है. यहां जानें कि आप एक्सचेंज ऑफर का फायदा कैसे ले सकते हैं और आपको कितना एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट मिल सकता है.
एक्सचेंज ऑफर का फायदा कैसे मिलेगा?
एक्सचेंज ऑफर का बेनिफिट आपके पुराने फोन पर डिपेंड करता है. पूरी वैल्यू हासिल करने के लिए आपके पुराने फोन को एक्सचेंज ऑफर की टर्म और कंडीशन के हिसाब से होना चाहिए. इसमें आपके फोन का मॉडल, इंश्योरेंस, परफॉर्मेंस और फोन की बॉडी शामिल हैं. अगर आपका पुराना फोन सही हालत में है और प्लेटफॉर्म की टर्म एंड कंडीशन को पूरा कर रहा है तो आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू ले सकेंगे.
अमेजन के अलावा आपको और भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको सस्ते में आईफोन खरीदने का फायदा मिल रहा है. आप चाहें तो फ्लिपकार्ट से भी फोन खरीद सकते हैं और ऑफर्स का हासिल करके हजारों रुपयों की बचत कर सकते हैं.