IPL 2024: एमएस धोनी ने टीम के स्टार पेसर को गिफ्ट की स्पेशल जर्सी, प्लेयर ने जाहिर की खुशी
किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाने वाले धाकड़ कप्तान एमएस धोनी ने एक बार फिर दिल जीतने वाला काम किया है। धोनी ने CSK के लिए खेल रहे बांग्लादेश के स्टार पेसर मुस्तफिजुर रहमान को अपनी साइन की हुई अपनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी गिफ्ट की है।
मुस्तफिजुर ने धोनी से जर्सी गिफ्ट में लेते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए खुशी जाहिर की है।
मुस्तफिजुर ने कहा शुक्रिया माही भाई
मुस्तफिजुर रहमान ने धोनी के साथ तस्वीर साझा करते हुए कहा,माही भाई शुक्रिया। आप जैसे दिग्गज खिलाड़ी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना एक विशेष अनुभव रहा। हर वक्त मुझपर भरोसा जताने के लिए शुक्रिया। आपसे बहुमूल्य सलाह मिली मैं उन्हें हमेशा याद रखूंगा। आशा है आपसे जल्दी मुलाकात होगी और हम एक साथ खेलने का मौका मिलेगा।
स्वदेश लौटने से पहले चेन्नई के लिए चटकाए 14 विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने 9 मैच खेले और इस दौरान 22.71 के औसत और 9.26 की इकोनॉमी के साथ 14 विकेट अपने नाम किए। बांग्लादेश के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए मुस्तफिजुर चेन्नई का साथ छोड़कर बांग्लादेश लौट चुके हैं। वो टू्र्नामेंट में आगे शायद ही खेलते नजर आएं। जब मुस्तफिजुर स्वदेश वापस लौटे तब वो सीएसके के लिए सीजन में सबसे सफल गेंदबाज हैं।
मुस्तफिजुर को चेन्नई ने 2 करोड़ में खरीदा
मुस्तफिजुर को दिसंबर में हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया था। वो इससे पहले भी एक बार स्वदेश वापस लौटे थे और एक मैच सीएसके के लिए नहीं खेल सके थे। चेन्नई को निश्चित तौर पर मुस्तफिजुर रहमान की कमी खलेगी क्योंकि पहले ही दीपक चाहर और मसीथा पथिराना चोटिल हैं और अब मुस्तफिजुर स्वदेश लौट गए हैं। इससे चेन्नई का तेज गेंदबाजी आक्रमण कमजोर होगा।