IPL 2024: 3 युवा खिलाड़ी जो गुजरात टाइटंस में ले सकते हैं रॉबिन मिंज की जगह, एक तो गिल का पुराना दोस्त ही
गुजरात टाइटंस के मुख्य कोच आशीष नेहरा ने शनिवार को कहा कि विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन मिंज के इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 संस्करण में शामिल होने की संभावना नहीं है। मिंज को इस महीने की शुरुआत में रांची में एक मामूली बाइक दुर्घटना का सामना करना पड़ा था। ऐसे में फ्रेंचाइजी को उनके रिप्लेसमेंट की जरूरत है। घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो रॉबिन मिंज की जगह गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते हैं। हम आपको तीन ऐसे ही विकल्प के बारे में बताने जा रहे हैं।
सचिन धास मध्यक्रम में बैटिंग करने के शानदार विकल्प हो सकते हैं। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 में उन्होंने भारत के लिए दबाव की परिस्थिति में कई बेहतरीन पारियां खेली थीं। वह तेजी से भी रन बना सकते हैं। गुजरात टाइटंस उन्हें रॉबिन मिंज की जगह अपने साथ जोड़ सकती है।
विकेटकीपर बल्लेबाज हार्विक देसाई गुजरात से ही आते हैं। वह सौराष्ट्र के लिए घरेलू ्क्रिकेट खेलते हैं। हार्विक 2018 अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल के साथ भी खेल चुके हैं। 27 मैच के टी20 करियर में उनके नाम 134 की स्ट्राइक रेट से 691 रन हैं। इसमें एक शतकीय पारी भी है। गुजरात टाइटंस उन्हें विकल्प के रूप में देख रही होगी।
यह बात शायद किसी को याद न हो लेकिन सरफराज खान आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं। वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के विकेटकीपर भी रह चुके हैं। टेस्ट डेब्यू में कमाल करने वाले सरफराज कुछ समय से आईपीएल में फेल रहे हैं। टीम इंडिया में आने के बाद उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और ऐसे में आईपीएल में भी मौका मिलने पर कमाल कर सकते हैं।