IPL 2024: अमित मिश्रा ने गेंद पर लार लगाकर किया रियान पराग को आउट, युजवेंद्र चहल ने डग आउट से किया इशारा, फैंस ने भी देखा

मित मिश्रा ने IPL 2024 में अपना पहला मैच खेला और पहले ही ओवर में विकेट लिया. ये विकेट रियान पराग का रहा. मिश्रा जी ने इस विकेट का जश्न भी खूब मनाया. मनाते भी क्यों नहीं 41 साल की उम्र में गेंदों का असर जो दिखा था.

लेकिन, क्या आपको पता है कि रियान पराग को आउट करने से पहले उन्होंने कैसे IPL के नियम को ताक पर रख दिया. जी नहीं, ऐसा सिर्फ हम ही नहीं कह रहे. अमित मिश्रा को नियम तोड़ते राजस्थान रॉयल्स के डग आउट में बैठे युजवेंद्र चहल ने भी देखा. इतना ही नहीं कुछ फैंस की नजरों से भी मिश्रा जी खुद से अनजाने में ही सही पर हुई इस गलती को छिपा नहीं पाए.

IPL 2024 में 27 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ. इस मुकाबले में इम्पैक्ट ओवर के तौर पर आए अमित मिश्रा ने 9वां ओवर डाला. मिश्रा जी के पहले और राजस्थान की पारी के 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर रियान पराग ने छक्का जड़ा. इस छक्के को खाने के बाद अमित मिश्रा ने गेंद के साथ जो किया, उसने एकाएक ध्यान खींचा.

अमित मिश्रा ने गेंद पर लगाई लार

रियान पराग को ओवर की अगली यानी चौथी गेंद डालने से पहले अमित मिश्रा उस पर लार लगाते देखे गए. ऐसा तब हुआ जब क्रिकेट में गेंद पर लार का इस्तेमाल बैन कर दिया गया है. ICC की ओर से लगाए इस बैन से आईपीएल भी अछूता नहीं है. लेकिन, गेंद पर लार के इस्तेमाल के बैन के बावजूद अमित मिश्रा वो गलती कर बैठे.

चहल ने अमित मिश्रा को देख किया इशारा

अमित मिश्रा को गेंद पर लार लगाते डगआउट में बैठे युजवेंद्र चहल ने देखा. उन्होंने झट से बाकियों को भी इशारा कर बताया कि अमित मिश्रा ने क्या किया? इसी बीच अमित मिश्रा ने अगली गेंद फेंक दी, जिस पर रियान पराग कैच आउट हो गए. मिश्रा जी के विकेट लेने के बाद स्टेडियम का कैमरा एक बार फिर चहल के चेहरे पर गया, वो जो हुआ उससे हैरान थे.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

अमित मिश्रा बैन के बाद पहले भी IPL में गेंद पर लगा चुके हैं लार

चहल की ही तरह कई क्रिकेट फैंस ने भी अमित मिश्रा को गेंद पर लार लगाने की घटना को नोटिस किया. हालांकि, ये कोई पहला मामला नहीं जब अमित मिश्रा ने आईपीएल में ये गलती की है. साल 2021 में उन्हें गेंद पर लार के इस्तेमाल को लेकर वॉर्निंग दी गई थी. इसके बाद 2023 में भी खेले IPL में उन्होंने RCB के खिलाफ मैच में गेंद पर लार का इस्तेमाल किया और फिर 2 गेंद बाद ही विराट कोहली का विकेट लिया था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *