IPL 2024: करियर की पहली गेंद पर छक्का, अब पहली बॉल पर OUT, कहीं वन डे वंडर न साबित हो यह धोनी का धाकड़!
इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सत्र से ठीक पहले कुछ युवा खिलाड़ियों को लेकर काफी चर्चा हो रही थी। उस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के होनहार युवा बल्लेबाज समीर रिजवी की चर्चा लगभग हर क्रिकेट एक्सपर्ट कर रहा था। उन्होंने डेब्यू मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ करिश्माई खान के नाम से मशहूर राशिद खान को पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाया तो हर कोई दंग रह गया। ड्रेसिंग रूम में एमएस धोनी का रिएक्शन भी कमाल का था और हर कोई चर्चा भी करने लगा। समीर यहीं नहीं रुके। उन्होंने इस ओवर की आखिरी गेंद को फिर करारा प्रहार करते हुए लॉन्ग ऑफ बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया।
मुकेश कुमार ने पहली ही गेंद पर समीर रिजवी को दिया गच्चा
उन्होंने डेब्यू मैच में 2 छक्के के दम पर 6 गेंदों में 14 रन ठोके थे। अब जब विशाखापत्तनम में वह अहम मौके पर मैदान पर उतरे तो भारतीय टीम में पैर जमा चुके मुकेश कुमार ने अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए एक छोटी बाउंसर पर रिजवी को फंसा लिया। उनका कैच खलील अहमद ने लपका और इस तरह समीर की पारी का बिना कोई रन बनाए अंत हो गया। उनसे ठीक पहले अजिंक्य रहाणे का विकेट गिरा था, जिन्होंने 30 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के के दम पर 45 रन की पारी खेली थी।
बाउंसर के आगे असहाय नजर आया CSK का सूरमा
142.6 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली गेंद पर रिजवी थोड़ा असहज दिखे थे। उन्हें इस तरह की गेंद का अंदाजा नहीं था, लेकिन अब जब वह आईपीएल में आ चुके हैं तो उन्हें सतर्क रहना होगा। आईपीएल में इंटरनेशनल लेवल के गेंदबाज गेंदबाजी करते हैं और विपक्षी टीम के बल्लेबाज का स्वागत तीखी बाउसंर या सटीक यॉर्कर से ही होता है। हर किसी को पता है कि पहली गेंद काफी हद तक बल्लेबाज की पारी को निर्धारित करती है। अगर यहां बाउंड्री मिलती तो संभव है कि रिजवी का कॉन्फिडेंस बढ़ता, लेकिन मुकेश के मन में राशिद खान वाला छक्का रहा होगा। इसलिए उन्होंने पहली ही गेंद पर गच्चा दे दिया।