IPL 2024: गुजरात टाइटंस के लिए बुरी खबर, बाइक एक्सीडेंट के चलते लीग से बाहर हुआ ये खिलाड़ी!

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से चेपॉक में होगा। वहीं, गुजरात टाइटंस अपने अभियान की शुरुआत 24 मार्च को अहमदाबाद में मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगा। लेकिन इस मैच से पहले गुजरात टाइटंस को एक बड़ा झटका लगा है।

गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका 

हाल ही में युवा खिलाड़ी रॉबिन मिंज चोटिल हो गए थे। रॉबिन मिंज का बाइक एक्सीडेंट हो गया था। जिसके चलते इस खिलाड़ी के दाहिने घुटने में हल्की चोट लगी थी। 21 साल के रॉबिन मिंज कावासाकी की सुपरबाइक चला रहे थे और सामने से आ रही बाइक से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी बाइक का अगला हिस्सा बुरी तरह से डैमेज हो गया था। गुजरात टाइटंस ने रॉबिन मिंज को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 3.60 करोड़ रुपये में खरीदा था। लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि रॉबिन मिंज चोट के चलते आईपीएल के पूरे सीजन को मिस करने वाले हैं।

टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने दिया ये अपडेट 

गुजरात टाइटंस के कोच आशीष नेहरा ने यह अपडेट दिया है कि रॉबिन मिंज के आईपीएल 2024 के दौरान ठीक होने की संभावनाएं बहुत कम हैं। ऐसे में रॉबिन मिंज के इस साल आईपीएल खेलने की संभावना नहीं है। आशीष नेहरा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन हम मिंज जैसे खिलाड़ी को लेकर उत्साहित भी थे।

आईपीएल ऑक्शन से पहले ही चर्चाओं में थे रॉबिन

बता दें रॉबिन आईपीएल में शामिल होने वाले पहले आदिवासी क्रिकेटर भी हैं। उनसे पहले कोई भी आदिवासी खिलाड़ी आईपीएल तक नहीं पहुंच पाया है। वहीं, रॉबिन झारखंड के लिए अंडर-19 और अंडर-25 में खेल चुके हैं। आईपीएल 2024 ऑक्शन से पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें बताया गया कि अगर रॉबिन मिंज को ऑक्शन में कोई टीम नहीं खरीदती है तो धोनी की सीएसके उन्हें खरीदेगी। इस खबर के बाद ही रॉबिन सुर्खियों में आए थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *