IPL 2024: मैदान के बाहर बैठकर Kieron Pollard ने कर दी बड़ी गलती, BCCI ने लगाया भारी जुर्माना; Tim David को भी मिली सजा

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) पर बीसीसीआई ने भारी जुर्माना ठोका है। पोलार्ड के साथ-साथ टिम डेविड (Tim David) भी लपेटे में आए हैं और उनको भी बीसीसीआई ने सजा सुनाई है।

पंजाब किंग्स के खिलाफ रोमांच मैच में मुंबई ने 9 रन से बाजी मारी थी। इस मुकाबले में अंपायर के एक फैसले को लेकर जमकर विवाद भी हुआ था।

पोलार्ड-डेविड पर लगा जुर्माना

दरअसल, कीरोन पोलार्ड और टिम डेविड पर बीसीसीआई ने मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। पोलार्ड और डेविड को आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। बोर्ड के अनुसार, मुंबई के बैटिंग कोच और टिम डेविड ने आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.20 के लेवल एक का उल्लंघन किया है, जिसके चलते उन दोनों को यह सजा सुनाई गई है।

पोलार्ड और डेविड ने अपनी गलती मानते हुए इस सजा को स्वीकार कर लिया है। हालांकि, पोलार्ड-डेविड को किस गलती की वजह से यह जुर्माना लगाया गया है, इसका जिक्र नहीं किया गया है।

वाइड पर हुआ था विवाद

पंजाब किंग्स और मुंबई के बीच खेले गए मुकाबले में वाइड के फैसले को लेकर जमकर विवाद हुआ था। दरअसल, मुबई की पारी के दौरान सूर्यकुमार यादव क्रीज पर थे और अर्शदीप सिंह के हाथों में गेंद थी। अर्शदीप ने एक गेंद ऑफ स्टंप से बाहर फेंकी, जिसको अंपायर ने वाइड करार नहीं दिया।

इसके बाद मुंबई के डगआउट से कीरोन पोलार्ड और टिम डेविड ने सूर्या को डीआरएस लेने का इशारा किया। सूर्यकुमार ने तुरंत अंपायर से रिव्यू मांगा। पंजाब के कप्तान सैम करन ने इस बात पर नाराजगी भी जाहिर की, पर अंपायर ने उनकी एक नहीं सुनी। थर्ड अंपायर ने गेंद को बाद में वाइड करार भी दे दिया।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *