IPL 2024 Opening Ceremony: आसमान से उतरे अक्षय कुमार, गूंजा जय-जय शिव शंकर, ओपनिंग सेरेमनी देख हिल गई दुनिया
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आगाज हो चुका है. आगाज भी ऐसा हुआ कि दुनिया देखती रह गई. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में बैट और बॉल की जंग से पहले शानदार महफिल सजी. आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की हस्तियों ने कमाल की परफॉर्मेंस दी. ओपनिंग सेरेमनी के आगाज अक्षय कुमार ने किया जिनकी एंट्री ने ही सभी को चौंका दिया. अक्षर कुमार आसमान से चेपॉक के मैदान पर उतरे. अक्षय के हाथ में तिरंगा था और इसके बाद उन्होंने इसे एक्टर टाइगर श्रॉफ को सौंपा. अपने जबरदस्त डांस के लिए मशहूर टाइगर श्रॉफ ने एक बार फिर गजब नाचे और साथ ही उन्होंने अपनी सॉलिड बॉडी भी फ्लॉन्ट की. दोनों ने चेपॉक के मैदान में बाइक भी दौड़ा थी.
सिंगर्स ने बांधा समा
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की डांस परफॉर्मेंस के बाद सिंगर्स ने समां बांधा. सोनू निगम, एआर रहमान, मोहित चौहान जैसे शानदार गायकों ने अपनी आवाज पर दुनिया को झूमने पर मजबूर कर दिया. आईपीएल सेरेमनी में चंद्रयान की सफलता को भी सलाम किया गया. ओपनिंग सेरेमनी के बाद बीसीसीआई और आईपीएल के अधिकारियों का मंच पर सम्मान हुआ. आरसीबी और चेन्नई सुपरकिंग्स दोनों ही टीमों के कप्तान भी स्टेज पर पहुंचे.
पहला ही मैच धमाकेदार
आईपीएल 2024 की ओपनिंग सेरेमनी तो कमाल रही और बड़ी बात ये है कि इस सीजन का पहला मैच भी कमाल है. पहली जंग चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स के बीच है. मुकाबला चेपॉक में है तो जीत की दावेदार चेन्नई ही है.