IPL 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए खिलाड़ियों की है ये खतरनाक प्लेइंग XI, जो किसी भी टीम को चैंपियन बनाने का रखते हैं दम

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए 19 दिसंबर 2023 को दुबई में नीलामी रही. ये नीलामी अपने आप में ऐतिहासिक रही. चंद घंटों के अंदर में नीलामी के दौरान बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे. इस मिनी ऑक्शन ने IPL इतिहास के दो महंगे खिलाड़ी देखे. पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीद कर हैदराबाद ने रिकॉर्ड बनाया ही था कि कोलकाता ने 24.75 करोड़ में मिचेल स्टार्क को खरीदकर ये रिकॉर्ड तोड़ दिया. स्टॉर्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने.

समीर रिजवी, शुभम दुबे और कुमार कुशाग्र जैसे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लगी वहीं कीवी डेरिल मिचेल, कैरेबियन अल्जारी जोसेफ, अफ्रीकी रिली रुसो और भारतीय हर्षल पटेल भी करोड़ो ले उड़े लेकिन नीलामी में उन 11 खिलाड़ियों को किसी ने नहीं पूछा जो किसी भी टीम को चैंपियन बनाने का दम रखते हैं. आईए देखते हैं कौन हैं वो 11 दमदार खिलाड़ी जो IPL 2024 की नीलामी में अनसोल्ड रहे.

IPL 2024 नीलामी में नहीं बिके ये 5 तगड़े बल्लेबाज

IPL 2024 के लिए हुई नीलामी में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट, न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, साउथ अफ्रीका के वान दर दुसै और ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. हैरानी इसलिए है क्योंकि फिल साल्ट का पिछला IPL सीजन दिल्ली के लिए अच्छा गया था और हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने लगातार मैचों में 2 टी 20 शतक लगाए.

कोलिन मुनरो अंतराष्ट्रीय टी 20 में शतक लगा चुके हैं तो दुनियाभर की टी 20 लीग में गेंदबाजों में खौफ पैदा करते हैं. स्टीव स्मिथ आईपीएल और बीबीएल में शतक लगा चुके हैं. वान दर दुसै मध्यक्रम के अच्छे बल्लेबाज हैं विश्व कप 2023 में अच्छे फॉर्म में दिखे थे. जोश इंग्लिश ने हाल में भारत के खिलाफ टी 20 में शतक लगाया. इन बेहतरीन प्रदर्शनों के बावजूद इन खिलाड़ियों का अनसोल्ड रहना चौंकाता है.

ये ऑलराउंडर्स और गेंदबाज भी रहे अनसोल्ड

टी 20 ऑलराउंडर्स का खेल माना जाता है. खासकर उन ऑलराउंडर्स की काफी मांग रहती है जो 4 ओवर की बेहतरीन गेंदबाजी के साथ बड़े शॉट लगाने की क्षमता रखते हैं. इन क्षमताओं के बावजूद कीवी ऑलराउंडर जिमी निशम और माइकल ब्रेसवेल अनसोल्ड रहे. वहीं इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिल्ने, भारतीय कमलेश नागरकोटी और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हैजडलवुड भी अनसोल्ड रहे.

नीलामी में अनसोल्ड रही बेस्ट प्लेइंग XI

फिल सॉल्ट, कोलिन मुनरो, स्टीव स्मिथ, वान दर दुसै, जोश इंग्लिश, जिमी निशम, माइकल ब्रेसवेल, आदिल रशीद, एडम मिल्ने, कमलेश नागरकोटी, जोश हैजडलवुड

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *