IPL Auction 2024: मिचेल स्टार्क बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ियों की रेस में मिचेल स्टार्क ने अपने ही देश के पैट कमिंस के रिकॉर्ड को एक ही दिन में तोड़ दिया. आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन में पैट कमिंस सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे, लेकिन कुछ ही देर में मिचेल स्टार्क इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उन्हें सूची में दूसरे स्थान पर धकेल दिया. आइए आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में जानें.

मिचेल स्टार्क (24,75,00,000)- मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज हैं. उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदा. स्टार्क ने हाल ही में खत्म हुए वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 10 मैचों में कुल 16 विकेट चटकाए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 10वें नंबर पर रहे.

पैट कमिंस (20,50,00,000) – ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 करोड़ 50 लाख रुपये की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. कमिंस आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. कमिंस 30 साल के हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 56 टेस्ट, 88 वनडे और 50 अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने टेस्ट में 242, वनडे में 141 और टी20 में 55 विकेट चटकाए.

सैम करन – इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन 2023 आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें पंजाब किंग्स ने 18,50,00,000 रुपये में खरीदा था.

कैमरून ग्रीन – ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन आईपीएल 2023 के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. उन्हें मुंबई इंडियंस ने 17,50,00,000 रुपये में खरीदा था.

बेन स्टोक्स – इंग्लैंड के खिलाड़ी बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने 16,25,00,000 रुपये में खरीदा था.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *