2024 में आ रहे हैं दिग्गज कंपनियों के IPO, निवेशक कमर कस कर हो जाएं तैयार

2024 में आ रहे हैं दिग्गज कंपनियों के IPO, निवेशक कमर कस कर हो जाएं तैयार

2023 आईपीओ के लिए शानदार रहा। इस दौरान 80 प्रतिशत से अधिक आईपीओ की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई थी। अगर आप पिछले साल किसी भी कंपनी के आईपीओ पर दांव नहीं लगा पाए थे तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस साल भी कई कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। स्विगी, फर्स्टक्राई, ओला इलेक्ट्रिक, ओयो जैसी कंपनियां प्राइमरी मार्केट से पैसा जुटाएंगी। यानी निवेशकों के पास दांव लगाने का मौका मिलेगा।

पिछले साल 200 से अधिक IPO

शेयर बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स के अनुसार एसएमई सेक्शन में 173 आईपीओ और मेन बोर्ड में 52 आईपीओ पिछले साल दस्तक दिए थे। इनमें से ज्यादातर की लिस्टिंग प्रीमियम पर हुई थी। टाटा ग्रुप के किसी कंपनी का आईपीओ लगभग 2 दशक बाद आया। टाटा टेक्नोलॉजीज ने अपने निवेशकों को निराश भी नहीं किया था।

इस IPO पर रहेगी सबकी निगाह

जिन कंपनियों के आईपीओ पर इस साल निवेशकों के निगाह रहेगी उसमें फर्स्ट क्राई प्रमुख है। सेबी के पास कंपनी ने अपना ड्राफ्ट पेपर जमा कर दिया है। कंपनी आईपीओ के जरिए 1816 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाने का प्रयास करेगी। वहीं, मौजूदा शेयर होल्डर्स 5,43,91,592 शेयर बेच सकते हैं।

Ola Electirc IPO दस्तक देने को तैयार

भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने के मामले में ओला इलेक्ट्रिक अग्रणी कंपनी है। कंपनी का आईपीओ इस साल आ सकता है। ओला इलेक्ट्रिक फ्रेश इश्यू के जरिए 5500 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करती नजर आएगी। वहीं, प्रमोटर्स और निवेशक 9.52 करोड़ शेयर बेच सकते हैं। ,

Swiggy से बड़ी उम्मीदें

रिपोर्ट्स के अनुसार फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी आईपीओ के जरिए 1 बिलियन डॉलर जुटाने की कोशिश में रहेगी। इसके हेल्थ विस्ता इंडिया का आईपीओ नए साल पर आ सकता है। कंपनी को सेबी ने पहले ही हरी झंडी दे दी है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *