ये अटल सेतु है या फिर…? सड़कों पर गाड़ियों की कतार, हर तरफ कचरे का अंबार, लोगों ने कहा- इन लोगों को जेल भेजो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को अटल बिहारी वाजपेयी सेवरी-न्हावा शेवा अटल सेतु का उद्घाटन किया. नवी मुंबई में स्थित यह भारत का सबसे लंबा समुद्री पुल है. इसके उद्घाटन के बाद से, पुल पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के विजुअल सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहे हैं. कई लोगों ने इन विजुअल पर कमेंट करते हुए इसे भयानक बताया.
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”यह अटलसेतु पर एक पिकनिक है’ और एक वीडियो साझा किया. एक कार के अंदर से लिए गए वीडियो में समुद्री पुल के किनारे कई कारें नजर आ रही हैं. लोग पुल के किनारे खड़े या उस पर टहलते हुए भी नजर आ रहे हैं. एक अन्य वीडियो में लोग समुद्र की तस्वीरें लेने के लिए रेलिंग पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखकर लोग परेशान हो गए और कई लोगों ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दीं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ओएमजी! ये भयानक दृश्य हैं.’ दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा ‘उद्घाटन को केवल एक दिन ही बीता है, यह जानने के बावजूद कि इस पुल पर कोई रोक नहीं है, लोगों ने इसे एक पर्यटक स्थल या पिकनिक स्थल के रूप में मानना शुरू कर दिया है. कोई महंगी कार, कपड़े और कई अन्य चीजें खरीद सकता है लेकिन जनरल नॉलेज का क्या होगा.
लोगों को जेल भेज देना चाहिए
वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘लोगों की कारों को जब्त कर लिया जाना चाहिए और बेच दिया जाना चाहिए। उनके लिए पिकनिक मनाने के लिए जेल सही जगह होनी चाहिए.’ एक यूजर ने इसे भयानक बताते हुए कमेंट किया है. एक अन्य युवक ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘इसे पिकनिक स्थल बनाने के लिए उन पर भरोसा करें. अटल सेतु पर पार्किंग का चालान होना चाहिए.
अटल सेतु पर पीएम मोदी
पीएम मोदी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अटल सेतु को लेकर कहा, ‘विकसित भारत में सबके लिए सुविधाएं होंगी, सबके लिए समृद्धि होगी, सबके लिए गति होगी और सबकी प्रगति होगी. विकसित भारत में दूरियां कम होंगी और देश का हर कोना जुड़ेगा. चाहे जीवन हो या आजीविका, सब कुछ निरंतर, बिना किसी रुकावट के चलता रहेगा. यह अटल सेतु का संदेश है.’