ईशा ने बांधे एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक की तारीफों के पूल, बोली- ‘उस पर शक किया तो मुझसे बड़ी गधी कोई नहीं’

टीवी के चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 17 की प्रतियोगी ईशा मालवीय पूरे सीजनभर अपने रिलेशनशिप्स के कारण ख़बरों में रहीं। वह एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक कुमार के साथ घर के अंदर आई थीं। निर्माताओं ने पास्ट के साथ उनके प्रजेंट समर्थ जुरैल को भी शो में भेज दिया।

शो में रहकर ईशा और समर्थ के अभिषेक से बहुत झगड़े हुए। शो से निकलकर ईशा ने बताया था कि अभिषेक लॉयल बॉयफ्रेंड थे। उन्होंने यह भी कहा कि यदि खानजादी के साथ उनका रिश्ता जुड़ता है तो खुशी होगी।

ईशा मालवीय बिग बॉस 17 के बाद घर-घर पहचान बना चुकी हैं। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने निजी रिश्तों पर बात की। उनसे पूछा गया कि अभिषेक को लेकर पजेसिव थीं? इस पर ईशा ने कहा, मैं शक वाली लड़की नहीं हूं। अभिषेक के केस में शायद ही एक-दो बार फीलिंग आई हो। हमारे काम की जगह एक थी। कहीं जाते थे वो भी एक था। घर आमने-सामने था। व्लॉग्स भी जा रहे हैं सब पता होता था।

उसके बाद भी उस पर शक करूंगी तो मुझसे बड़ी गधी लड़की कोई नहीं है। दिख रहा है यार कि बंदा मुझे लेकर कितना लॉयल है। मेरा ही इंसान है। मुझे छोड़कर कभी जाएगा नहीं। समर्थ के मामले में लगता है कि वह अपने नेचर को इतना जॉली है कि जब मन्नारा वाला सीन हुआ तो मुझे लगा कि मेरा अटेंशन डिवाइड हो रहा है।

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *