ईशान किशन बाहर, इस विकेटकीपर की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने जाएंगे ये 20 खिलाड़ी
आईपीएल 2024 के बीच टीम इंडिया के सेलेक्शन की सुगबुगाहट भी तेज हो गई है. 2 जून से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए जल्द टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है और बड़ी खबर ये है कि टीम मैनेजमेंट ने 20 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार कर ली है और इसमें ईशान किशन और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक टीम इंडिया जल्द 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड का ऐलान करेगी और 5 खिलाड़ी स्टैंड बाई के तौर पर टीम के साथ जाएंगे.
स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कौन?
रिपोर्ट्स की मानें तो टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में कुल 6 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चुनेगी. जिसमें कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव और रिंकू सिंह शामिल होंगे.
कौन होगा ऑलराउंडर?
खबरों के मुताबिक टीम इंडिया टी20 स्क्वाड में कुल 4 ऑलराउंडर्स को मौका दे सकती है. इसमें रवींद्र जडेजा पहला नाम हैं. उनके अलावा अक्षर पटेल भी इस रेस में शामिल हैं. हार्दिक पंड्या को भी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में मौका मिलना तय माना जा रहा है. बड़ी खबर ये है कि शिवम दुबे भी इस रेस में आ गए हैं.
3 विकेटकीपर चुने जाएंगे
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए तीन विकेटकीपर चुनेगी जिसमें सबसे खास नाम ऋषभ पंत हैं. पंत सड़क हादसे की वजह से डेढ़ सालों तक क्रिकेट से दूर थे लेकिन अब उन्होंने वापसी कर ली है और वो आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में इस खिलाड़ी का चयन तय माना जा रहा है. उनके अलावा संजू सैमसन और केएल राहुल भी बतौर विकेटकीपर टीम में रहेंगे. विकेटकीपर की रेस में ईशान किशन को आउट बताया जा रहा है.
कौन होंगे गेंदबाज?
टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में तीन स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे. जिनमें कुलदीप यादव पहला नाम हैं. इस रेस में युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई भी होंगे. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज का सेलेक्शन पक्का है. अर्शदीप सिंह के अलावा आवेश खान भी टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप खेलने जा सकते हैं.