ईशान-संजू ने अचानक टीम इंडिया छोड़ने का बनाया मन, अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट

हर एक खिलाड़ी का सपना होता है कि, वो जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेले और टीम को मैच जिताने का प्रयास करे। लेकिन सभी खिलाड़ियों को टीम इंडिया (Team India) की तरफ से मौका मिल पाना असंभव होता है और इसी वजह से खिलाड़ियों का करियर डोमेस्टिक तक ही सीमित हो पाता है। ऐसे में कई खिलाड़ी अपने करियर को यहीं पर विराम दे देते हैं तो वहीं कई खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो दूसरे देशों की तरफ से क्रिकेट खेलने लगते हैं।

टीम इंडिया (Team India) के अंदर ऐसे कई प्रतिभावान खिलाड़ी हैं जिन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिलता है और ऐसे में कहा जाता है कि, मैनेजमेंट जानबूझकर इन खिलाड़ियों को मौका नहीं दे रही है। इन दिनों दो ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में क्रिकेट के गलियारों चर्चाएं हो रही हैं कि, मैनेजमेंट ने इन्हें जल्द से जल्द टीम इंडिया (Team India) में मौका नहीं दिया तो ये जल्द से जल्द किसी दूसरे देश की तरफ से क्रिकेट से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी टीम इंडिया की मैनेजमेंट इन्हें टीम में जगह नहीं दे पाती है और इसी वजह से समय-समय पर टीम इंडिया (Team India) की मैनेजमेंट के खिलाफ कैंपेन भी चलाए जाते हैं। कहा जा रहा है कि, अगर टीम इंडिया की मैनेजमेंट इन दोनों ही खिलाड़ियों को जल्द से जल्द से मौका नहीं दिया तो ये किसी दूसरे देश की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

आयरलैंड की तरफ से खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

टीम इंडिया (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और संजू सैमसन को लगातार टीम से बाहर किया जा रहा है और इसी वजह से कहा जा रहा है कि, ये दोनों खिलाड़ी जल्द से जल्द किसी दूसरे देश की तरफ से खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा किया गया है कि, ईशान किशन और संजू सैमसन को आयरलैंड की तरफ से खेलने का प्रस्ताव दिया जा सकता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *