टू-व्हीलर मार्केट में भी अपना भौकाल टाइट कर रही ये कंपनी, 31 दिन में ताबड़तोड़ 79,483 यूनिट सेल; बिक्री में 24% उछाल

गलोबल स्तर पर प्रदर्शन में कमी के बावजूद सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने घरेलू बाजारों में मजबूत उपस्थिति दिखाई है। दोपहिया वाहन निर्माता सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया (Suzuki Motorcycle India) की बिक्री में दिसंबर 2023 में 24.36 प्रतिशत की सालाना वृद्धि देखी गई।

हालांकि, मासिक आधार पर नवंबर 2023 की बिक्री की तुलना में दिसंबर 2023 की बिक्री में 11.03 प्रतिशत की गिरावट भी दर्ज की गई। ये आंकड़े घरेलू और ग्लोबल दोनों बाजारों में बिक्री का संकेत देते हैं। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

दिसंबर 2023 में सुजुकी टू-व्हीलर की सालाना बिक्री 

पिछले महीने कुल बिक्री 79,483 यूनिट्स की रही, जो दिसंबर 2022 में बेची गई 63,912 यूनिट से 24.36 प्रतिशत अधिक है। यह सालाना आधार पर 15,571 यूनिट की मात्रा वृद्धि थी। केवल घरेलू बिक्री को ध्यान में रखते हुए दिसंबर 2022 में बेची गई 40,905 यूनिट्स से 68.74 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ यह 69,025 यूनिट हो गई।

सुजुकी एक्सेस की बिक्री सबसे ज्यादा

वॉल्यूम ग्रोथ 86.84 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ 28,120 यूनिट रहा। घरेलू बाजार में यह सुजुकी एक्सेस स्कूटर है, जिसे देश में खरीदारों के बीच काफी पसंद किया गया। यह हर महीने टॉप-10 स्कूटर बिक्री की लिस्ट में शामिल होने वाला एकमात्र स्कूटर है। कंपनी के प्रमुख मॉडलों में बर्गमैन स्ट्रीट 125, जिक्सर 155 और 250 सीरीज भी शामिल है

 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *