Paytm पर UPI PIN डालते ही खाली हो जाएगा अकाउंट, सामने आया स्कैम का नया तरीका

Paytm का यूज करते हैं तो आपको थोड़ा सावधान रहने की जरूरत होती है। क्योंकि एक गलती की वजह से भारी नुकसान हो सकता है। आज हम स्कैम के एक नए तरीके के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं। अब आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो रहा है तो चलिये आपको भी इसके बारे में बताते हैं और साथ ही बताएंगे कि इस ट्रिक को स्कैमर्स कैसे यूज कर रहे हैं-

गाजियाबाद की रहने वाली एक महिला के पास स्कैमर का फोन आता है। इसमें वह कहता है कि उसने अपने बच्चे की स्कूल फीस का भुगतान किया है। दरअसल पीड़ित महिला स्कूल में काम करती है और फीस का भुगतान करने का दावा किया जाता है। लेकिन वह कहता है कि उसने फीस ज्यादा भर दी है। इसलिए स्कैमर महिला को फीस वापस करने का दबाव बनाने लगता है।

स्कैमर की तरफ से महिला के मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भी भेज दिया जाता है। इसमें वह दावा करता है कि फीस आपके अकाउंट में पहुंच चुकी है, लेकिन जब महिला अकाउंट चेक करती है तो फीस नहीं होती है। इसके बाद महिला का स्कैमर 3500 रुपए का Splitting Bill की रिक्वेस्ट भेजता है। वह एक के बाद एक महिला को बहुत सारी रिक्वेस्ट भेज देता है।

Paytm पर यूजर का नाम Shiva नजर आता है। यहां यूजर फोन करके महिला को UPI PIN दर्ज करने का दबाव बनाने लगता है। महिला काफी कंफ्यूज हो जाती है। लेकिन समय रहते उन्हें समझ आ जाता है कि कोई उनके साथ स्कैम करने का प्रयास कर रहा है। समय रहते ही महिला सुरक्षित हो जाती है। अगर आपको भी कभी कोई ऐसी कॉल आती है तो समय रहते सतर्क होना बहुत जरूरी होता है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *