itel Icon 2 स्मार्टवॉच भारत में 1.83 इंच डिस्प्ले और ब्लूटुथ कॉलिंग के साथ भारत में पेश!
Itel ने भारतीय बाजार में Itel Icon 2 स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है। पहले टीजर में स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस या लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया गया था। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर Itel Icon 2 के स्पेसिफिकेशंस और बिक्री तारीख का खुलासा किया है। यहां हम आपको Itel Icon 2 के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Itel Icon 2 Launch Date
Itel Icon 2 भारतीय बाजार में 5 मार्च 2024 को लॉन्च होने के लिए तैयार है। आईटेल आइकन 2 तीन कलर वेरिएंट ब्लैक, ब्लू और रोज गोल्ड में उपलब्ध होगी। Itel Icon 2 को अमेजन इंडिया के जरिए बेचा जाएगा। अब हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर एक नई माइक्रोसाइट लाइव हुई, जिससे काफी कुछ पता चला है। Itel ने इंस्ट्राग्राम पर एक टीजर वीडियो जारी किया है।
Itel Icon 2 Features, Specifications
Itel Icon 2 में 1.83 इंच की कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगी, जो कि 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। यह वॉच 150 से ज्यादा वॉच फेस का सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टवॉच ब्लूटूथ 5.3 का सपोर्ट करेगी। ऐसा लग रहा है कि Itel Icon 2 में सर्कुलर स्क्रीन पर ऐप्पल वॉच जैसा डिजाइन है। आगामी वियरेबल 30 दिनों तक की स्टैंडबाय बैटरी और 10 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट करेगा।
यह कई हेल्थ ट्रैकर्स जैसे SpO2 ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप ट्रैकिंग, हार्ट रेट और फीमेल मेंस्ट्रुअल साइकल का भी सपोर्ट करेगी। यह स्मार्टवॉच AI वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट करेगी और कैमरा और म्यूजिक कंट्रोल ऑफर करेगी। इसमें IP68 रेटिंग है, जिससे पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित होती है।