दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होंगे झारखंड से 21 योग शिक्षक, किए जाएंगे सम्मानित
26 जनवरी 2024 को दिल्ली में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड से 21 योग शिक्षक होंगे शामिल. इस कार्यक्रम में आयुष विभाग द्वारा पूरे झारखंड से 21 योग शिक्षक को स्पेशल गेस्ट के रूप में नॉमिनेट किया गया है.इस कार्यक्रम के लिए पलामू से वेलनेस सेंटर के योग शिक्षक पवन पुरुषार्थी का भी चयन हुआ है.जो की 2020 से पलामू में नि: शुल्क योग कक्षा चलाते है.इनके कक्षा में हर दिन 50 से 100 लोग योग करने आते है.
पवन पुरुषार्थी ने लोकल 18 से कहा कि वे पिछले कई वर्षो से सरकार के प्रोटोकाल से पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड संचालित वेलनेस सेंटर में लोगों को योग सिखाते है. जिसका सीधा लाभ लोगों को मिलता है. इसे लेकर उनका चयन दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में स्पेशल गेस्ट के रूप में हुआ है. इसके लिए वो बेहद खुश है.
12 वर्षों से करा रहे हैं योग
उन्होंने बताया कि 12 वर्षो से वो योग करा रहे हैं. पतंजलि योग पीठ हरिद्वार से उन्होंने योग की शिक्षा दीक्षा ली है. झारखंड हीं नहीं बल्कि कोरोना काल से पहले वो गुजरात, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश में योगा करा चुके है. वर्तमान में मेदिनीनगर के अंबेडकर पार्क में नि:शुल्क योग कक्षा चलाते है. वहीं नियमित रूप से आयुष विभाग द्वारा संचालित वेलनेस सेंटर में नि:शुल्क योग कक्षा चलाते है.इस कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित भी किया जायेगा. इसके लिए उन्होंने भारत सरकार के आयुष मंत्रालय को दंड्यावाद दिया है. वहीं इसका श्रेय अपने गुरु रामदेव महाराज और बालकृष्ण महाराज को दिया है.
झारखंड के जायेंगे 21 योग शिक्षक
दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में झारखंड से 21 योग शिक्षकों का चयन किया गया है. इनकी घोषणा आयुष विभाग ने की है. इस समारोह में योग शिक्षकों को सम्मानित भी किया जाएगा. गणतंत्र दिवस समारोह में योग शिक्षक के रूप में पलामू से पुरुषार्थी पवन आर्य, रांची से डॉ० अर्चना कुमारी, बोकारो से पूनम तिवारी, चतरा से शौर्या कुमारी, देवघर से अनूप कुमार, धनबाद से विनय पंडित, दुमका से संतोष गोस्वामी, गढ़वा से शशि चौधरी,गिरिडीह से आनंद वर्मा, गोड्डा से प्रियंका कुमारी, गुमला से तुलाधी शाहू, हजारीबाग से संजीव कुमार सिंह, जामताड़ा से रंजित प्रसाद यादव, खूंटी से नमिता नाग, कोडरमा से सुषमा सुमन, लातेहार से घनश्याम यादव, पाकुड़ से प्रसेनजीत राजवंशी, रामगढ़ से धनराज सिंह, सरायकेला से निलरत्न खान, सिमडेगा से दियेंद्र कुमार प्रसाद और वेस्ट सिंहभूम से दीपक पासवान का चयन हुआ है.